पिथौरागढ: शहर को सीसीटीवी कैमरों से लैस लिए जाने की मांग तेज होने लगी है. इसी कड़ी में दवा विक्रेता संघ ने डीएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताया. दवा विक्रेता संघ के वक्ताओं का कहना है कि शहर में पहले जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे थे, वे सभी खराब पड़े हैं. यही नहीं बीते सालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की कोई पहल नहीं की गई. जिस कारण अपराधों में इजाफा होता जा रहा है.
पढ़ें-कुंभ कार्यों से नाखुश निशंक पर हरदा ने ली चुटकी, कहा- बड़ी देर कर दी मेहरबां कुछ कहते-कहते
ऐसे में अराजक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए नगर के मुख्य तिराहों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. दवा प्रतिनिधि संघ का कहना है बीते सालों में शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे जिससे अराजक तत्वों में खौफ था. मगर अब सभी सीसीटीवी कैमरे हटा लिए गए हैं, जिससे नगर में अराजक गतिविधियां तेज हो गयी हैं.