ETV Bharat / state

COVID-19: जिलाधिकारी ने प्रतिदिन 300 व्यक्तियों के सैंपल जांच के दिये निर्देश - पिथौरागढ़ न्यूज

पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए है. प्रशासन ने एक दिन में 300 सैंपल लेने का लक्ष्य रखा है. सभी सैंपल पहले ट्रू-नेट मशीन से जांचे जाएंगे.

pithoragarh
पिथौरागढ़
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 7:18 PM IST

पिथौरागढ़: प्रदेश में कोरोना संमक्रण बढ़ते ही जा रहा है. जिससे देखते हुए जिले में कोरोना की जांच में तेजी लाई जा रही है. जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने स्वास्थ्य विभाग को एक दिन में 300 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 में जिले के विभिन्न चेक पोस्टों समेत फ्रंट लाइन में कार्य कर रहे मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी, पुलिस कर्मी समेत अन्य अधिकारियों और स्वयं सेवकों के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे.

एक दिन में 300 कोरोना सैंपलिंग जांच करने का रखा लक्ष्य.

पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन ने एक दिन में 300 सैंपल लेने का लक्ष्य रखा है. सभी सैंपल पहले ट्रू-नेट मशीन से जांचे जाएंगे. पॉजिटिव केस के कन्फर्मेशन के लिए सैंपल हल्द्वानी हायर लैब भेजे जाएंगे.

पढ़ें: कोरोना महामारी : बुजुर्गों के लिए गंभीर संकट, वृद्धाश्रम में आ रहे पहले से अधिक फोन

जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि जिले को मिली ट्रू-नेट मशीन के जरिए कोरोना की अधिकतम जांच बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. जिसके लिए फ्रंटलाइन वॉरियर्स के साथ ही सब्जी विक्रेता, नाई और अन्य दुकानदारों और सभी कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए जा रहे हैं. प्रशासन ने कोरोना जांच के लिए सभी से आगे आने की अपील की.

पिथौरागढ़: प्रदेश में कोरोना संमक्रण बढ़ते ही जा रहा है. जिससे देखते हुए जिले में कोरोना की जांच में तेजी लाई जा रही है. जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने स्वास्थ्य विभाग को एक दिन में 300 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 में जिले के विभिन्न चेक पोस्टों समेत फ्रंट लाइन में कार्य कर रहे मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी, पुलिस कर्मी समेत अन्य अधिकारियों और स्वयं सेवकों के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे.

एक दिन में 300 कोरोना सैंपलिंग जांच करने का रखा लक्ष्य.

पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन ने एक दिन में 300 सैंपल लेने का लक्ष्य रखा है. सभी सैंपल पहले ट्रू-नेट मशीन से जांचे जाएंगे. पॉजिटिव केस के कन्फर्मेशन के लिए सैंपल हल्द्वानी हायर लैब भेजे जाएंगे.

पढ़ें: कोरोना महामारी : बुजुर्गों के लिए गंभीर संकट, वृद्धाश्रम में आ रहे पहले से अधिक फोन

जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि जिले को मिली ट्रू-नेट मशीन के जरिए कोरोना की अधिकतम जांच बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. जिसके लिए फ्रंटलाइन वॉरियर्स के साथ ही सब्जी विक्रेता, नाई और अन्य दुकानदारों और सभी कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए जा रहे हैं. प्रशासन ने कोरोना जांच के लिए सभी से आगे आने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.