पिथौरागढ़: जिलाधिकारी और कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात सीनियर प्रशासनिक अधिकारी के बीच विवाद थम गया है. कर्मचारी संगठनों ने डीएम से मिलकर सीनियर प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण डीनिया के खिलाफ की गई एडवर्स एंट्री को वापस लेने की मांग की. डीएम ने डीनिया की वरिष्ठता और पूर्व के कार्यों को ध्यान में रखते हुए कर्मचारी संगठनों की मांग को स्वीकार कर लिया. लेकिन साथ ही कहा कि काम में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पढ़ें:बच्चों के परिजनों का आरोप, पतंजलि गुरुकुलम ने मांगे हर छात्र के 50 हजार
जिलाधिकारी आनंद स्वरूप ने कर्मचारी संगठनों की मांग को मानते हुए, प्रतिकूल प्रवष्टि वापस लेने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को भविष्य में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.