ETV Bharat / state

DM ने पेयजल को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश - बेरीनाग न्यूज

डीएम आनंद स्वरूप ने विकासखंड सभागार में विभिन्न जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ पेयजल से संबंधित समीक्षा बैठक की. डीएम ने बैठक में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

berinag
berinag
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 12:58 PM IST

बेरीनाग: डीएम आनंद स्वरूप ने विकासखंड सभागार में विभिन्न जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ पेयजल से संबंधित समीक्षा बैठक की. डीएम ने बैठक में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों से बेरीनाग विकासखंड क्षेत्र में पेयजल योजनाओं की जानकारी और वर्तमान में पेयजल की समस्याओं का समाधान करने की कार्रवाई की जानकारी ली.

समस्याओं को लेकर डीएम ने ली बैठक.

डीएम आनंद स्वरूप ने गोरघटिया पेयजल योजना के तहत कार्य में देरी होने पर नारागजी व्यक्त की. उन्होंने शीघ्र कार्य पूरा कर जनता को योजना का लाभ देने को कहा. चौकोड़ी-उडियारी पेयजल योजना की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से योजना में देरी होने का कारण पूछा गया. अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल माह तक योजना को पूरा कर दिया जाएगा और जो गांव योजना से वंचित हैं उन गांवों को हर घर जल, हर घर नल योजना से जोड़ दिया जायेगा.

जल निगम के अधिशासी अभियंता अनूप पांडे ने बताया कि बेरीनाग गोरघटिया पेयजल योजना में बिजली का कनेक्शन नहीं होने के कारण देरी हो रही है. डीएम ने बिजली विभाग के अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर कनेक्शन जोड़ने के आदेश दिए. वहीं, जिन क्षेत्रों में पानी की किल्लत है उन क्षेत्रों में अतिरिक्त टैंकर लगाकर पानी का वितरण किया जाए और सड़क से दूरी वाले स्थानों में घोड़ों से पानी का वितरण कराने के आदेश दिये. जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को गंभीरता से लेने को कहा.

पढ़ें: कुमाऊं की सुप्रसिद्ध खड़ी होली का आगाज, परंपरा है बेहद खास

बैठक में विधायक मीना गंगोला ने जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि पेयजल की समस्या के लिए फोन करने पर फोन नहीं उठाना गंभीर मामला है. पानी वितरण में भेदभाव नहीं किया जाए. बेरीनाग गोरघटिया पेयजल योजना का उद्घाटन 3 अप्रैल और चौकोड़ी उडियारी पेयजल योजना का 1 मई को किया जायेगा. जिसको लेकर तैयाारी शुरू करने को कहा गया है. जिसके बाद इन क्षेत्रों में पानी की कोई किल्लत नहीं रहेगी. समस्याओं का निस्तारण तय समय के भीतर नहीं होने पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी. ग्राम प्रधान उडियारी दीपा देवी और क्षेत्र पंचायत सदस्य चारू पंत ने गांवों में पानी की किल्लत को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. हजेती कालीविनायक मोटर मार्ग में घटिया निर्माण सामाग्री का प्रयोग करने और कलमठों के टूटने पर लोक निर्माण विभाग के कार्यों की जांच की मांग की.

बेरीनाग: डीएम आनंद स्वरूप ने विकासखंड सभागार में विभिन्न जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ पेयजल से संबंधित समीक्षा बैठक की. डीएम ने बैठक में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों से बेरीनाग विकासखंड क्षेत्र में पेयजल योजनाओं की जानकारी और वर्तमान में पेयजल की समस्याओं का समाधान करने की कार्रवाई की जानकारी ली.

समस्याओं को लेकर डीएम ने ली बैठक.

डीएम आनंद स्वरूप ने गोरघटिया पेयजल योजना के तहत कार्य में देरी होने पर नारागजी व्यक्त की. उन्होंने शीघ्र कार्य पूरा कर जनता को योजना का लाभ देने को कहा. चौकोड़ी-उडियारी पेयजल योजना की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से योजना में देरी होने का कारण पूछा गया. अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल माह तक योजना को पूरा कर दिया जाएगा और जो गांव योजना से वंचित हैं उन गांवों को हर घर जल, हर घर नल योजना से जोड़ दिया जायेगा.

जल निगम के अधिशासी अभियंता अनूप पांडे ने बताया कि बेरीनाग गोरघटिया पेयजल योजना में बिजली का कनेक्शन नहीं होने के कारण देरी हो रही है. डीएम ने बिजली विभाग के अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर कनेक्शन जोड़ने के आदेश दिए. वहीं, जिन क्षेत्रों में पानी की किल्लत है उन क्षेत्रों में अतिरिक्त टैंकर लगाकर पानी का वितरण किया जाए और सड़क से दूरी वाले स्थानों में घोड़ों से पानी का वितरण कराने के आदेश दिये. जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को गंभीरता से लेने को कहा.

पढ़ें: कुमाऊं की सुप्रसिद्ध खड़ी होली का आगाज, परंपरा है बेहद खास

बैठक में विधायक मीना गंगोला ने जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि पेयजल की समस्या के लिए फोन करने पर फोन नहीं उठाना गंभीर मामला है. पानी वितरण में भेदभाव नहीं किया जाए. बेरीनाग गोरघटिया पेयजल योजना का उद्घाटन 3 अप्रैल और चौकोड़ी उडियारी पेयजल योजना का 1 मई को किया जायेगा. जिसको लेकर तैयाारी शुरू करने को कहा गया है. जिसके बाद इन क्षेत्रों में पानी की कोई किल्लत नहीं रहेगी. समस्याओं का निस्तारण तय समय के भीतर नहीं होने पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी. ग्राम प्रधान उडियारी दीपा देवी और क्षेत्र पंचायत सदस्य चारू पंत ने गांवों में पानी की किल्लत को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. हजेती कालीविनायक मोटर मार्ग में घटिया निर्माण सामाग्री का प्रयोग करने और कलमठों के टूटने पर लोक निर्माण विभाग के कार्यों की जांच की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.