पिथौरागढ़: जिला महिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का नया मामला देखने को मिला है. इस अस्पताल में तैनात तीन महिला डॉक्टर एक साथ अवकाश पर चली गई हैं. जिसके चलते स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए प्राइवेट अस्पतालों या अन्य जिलों का रुख करना पड़ रहा है. वहीं अन्य मरीजों की भी फजीहत हो रही है.
सीएमओ उषा गुंज्याल का कहना है कि डॉक्टरों की छुट्टियां शासनस्तर से मंजूर हुई हैं. इमरजेंसी की अवस्था में निजी अस्पतालों के डॉक्टर की मदद ली जायेगी. बता दें कि महिला अस्पताल में तैनात महिला रोग विशेषज्ञ सहित तीनों डॉक्टर 2 जनवरी तक अवकाश पर हैं. आमतौर पर महिला अस्पताल में 15 से 25 प्रसव प्रतिदिन होता है.
ये भी पढ़ें: विदेशी लकड़ियों से बनी ईको हट्स बनीं खंडहर, करोड़ों रुपये बर्बाद
जिनमें जिले के साथ-साथ चंपावत और पड़ोसी मुल्क नेपाल की गर्भवती महिलायें भी शामिल होती हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते अब महिलाओं को डिलीवरी के लिए 120 किलोमीटर दूर अल्मोड़ा जिले के अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है.