पिथौरागढ़: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पिथौरागढ़ प्रशासन ने अपर जिलाधिकारी आरडी पालिवाल के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें होटल, टैक्सी और व्यापार संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान प्रशासन द्वारा मौजूद पदाधिकारीयों को कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के बारे में जानकारी दी गई.
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें अपर जिलाधिकारी आरडी पालिवाल ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी किए. जिसमें यह निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य विभाग सभी होटलों में जाकर शासन द्वारा जारी एडवाइजरी के साथ ही कोरोना वायरस से संबंधी जानकारी उपलब्ध कराए. स्वास्थ्य विभाग होटल एसोसिएशन के सदस्यों से सभी होटलों में नियमित सफाई और सैनिटाइजेशन करने को कहा. प्रत्येक होटल व्यवसायी होटल में आने वाले प्रत्येक पर्यटक का ब्योरा रखे. विदेशी पर्यटकों के बारे में प्रसासन को सूचित कराने के साथ ही उसकी मेडिकल हिस्ट्री से भी अवगत कराएं.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: तैयारियों को लेकर बाबा रामदेव ने की सरकार की तारीफ, योग करने की दी सलाह
वहीं इस दौरान सभी टैक्सियों में कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु आवश्यक सावधानियां से सम्बंधित पम्पलेट चस्पा किए गए. मुख्य स्थानों में फ्लेक्सी और होर्डिंग लगाने के भी निर्देश दिए गए.