पिथौरागढ़: आपदा प्रबंधन में तकनीकी की भूमिका को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में पिथौरागढ़ के साथ चम्पावत और बागेश्वर के आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों ने शिरकत की. इस दौरान तकनीक से किस प्रकार आपदा से रोका जाये और आपदा से हुए नुकसान को कैसे कम किया जाये इस कि जानकारी दी गई.
उत्तराखंड में विश्व बैंक के सहयोग से संचालित उत्तराखंड डिजास्टर रिकवरी परियोजना (UDRP) द्वारा एक डिसीजन सपोर्ट सिस्टम तैयार किया गया है. जिसका उपयोग आपदा के तुरन्त बाद संबंधित विभागों द्वारा डाटाबेस उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा.
इस डाटाबेस में आपदाग्रस्त क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों के साथ ही आपदा से सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध होगी. इस सिस्टम की मदद से खोज बचाव एवं राहत कार्यों को तुरंत संचालित करने में मदद मिलेगी.