पिथौरागढ़: सूबे में बर्फबारी के बाद उच्च हिमालयी इलाकों में आपदा जैसे हालात पैदा हो गए हैं. अगर बात करें मुनस्यारी क्षेत्र की तो यहां कई दिनों से हालात सामान्य नहीं हुए हैं. वहीं, थल-मुनस्यारी मार्ग भारी बर्फ पड़ने के कारण पिछले 10 दिनों से बंद पड़ा हुआ है. इस मामले में अब विपक्ष भी सरकार पर हमलावर हो गया है. कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रदेश प्रवक्ता एमडी जोशी का कहना है कि सरकारी तंत्र लोगों को राहत पहुंचाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है.
बता दें कि, मुनस्यरी को जोड़ने वाले इस मुख्य मार्ग के बंद होने से क्षेत्र में जरूरी चीजों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं. मुनस्यारी सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से आम जनजीवन अभी तक पटरी पर नहीं लौटा है. मुनस्यारी को जिला मुख्यालय (पिथौरागढ़) से जोड़ने वाला थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग पिछले 10 दिनों से बंद है.
पढ़ें- मसूरी: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दो घायल
आपदा प्रबंधन अधिकारी, प्रशांत चौधरी ने बताया कि मार्ग को खोलने के लिए प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है. मौसम साफ रहा तो जल्द ही सभी मार्गों को खोला दिया जाएगा. उनका कहना है कि JCB मशीन और स्नोकटर मशीन की मदद से बर्फ हटाने का काम लगातार जारी है. वहीं, धारचूला की दारमा घाटी में भी भारी बर्फ होने के कारण मार्ग बंद है.