ETV Bharat / state

11 साल से लंबित पेयजल योजना का दूसरा ट्रायल पूरा, जल्द डीडीहाट वासियों में मिलेगी राहत - Trial of second phase of Bhatar Drinking Water Scheme completed for 11 years in pithoragarh

पिथौरागढ़ में 11 साल से लंबित पड़े भातड़ पेयजल योजना के दूसरे चरण का ट्रायल पूरा हो गया है, जिससे जल्द ही डीडीहाट नगर को डेढ़ एमएलडी पानी दिया जाएगा, जिससे 15 जहार की आबादी की पेयजल की पूर्ति होगी.

pithoragarh drinking water scheme
pithoragarh drinking water scheme
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 6:02 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 10:52 PM IST

पिथौरागढ़: नए पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल की विधानसभा में पेयजल योजना को अंतिम रूप देने का काम जोरों पर है. जल निगम ने भातड़ पेयजल योजना का दूसरे चरण का ट्रायल कर लिया है. इस पेयजल योजना से डीडीहाट नगर को डेढ़ एमएलडी पेयजल दिया जाना है. जल निगम का कहना है कि डेढ़ एमएलडी की सप्लाई होने से डीडीहाट की 15 हजार की आबादी की पेयजल की जरूरत आसानी से पूरी हो जाएगी.

11 साल से लंबित पेयजल योजना का दूसरा ट्रायल पूरा.

11 साल से बहुप्रतीक्षित भातड़ पेयजल योजना से जल्द ही डीडीहाट नगर क्षेत्र की जनता को पेयजल मिल पायेगा. जल निगम ने पेयजल योजना के दूसरे चरण का ट्रायल पूरा कर लिया है. डीडीहाट पेयजल योजना का कार्य देख रहे पिथौरागढ़ पेयजल निगम के ईई रंजीत धर्मशक्तू ने बताया कि थल से भातड़ टैंक तक पानी का ट्रायल पूर्ण हो चुका है. भातड़ टैंक से डीडीहाट के मुख्य टैंक में पानी का ट्रायल किया जा रहा है. जल्द ही थल की रामगंगा नदी का पानी डीडीहाट के मुख्य टैंक में पहुंच जाएगा. इसके लिये विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है.

ये भी पढ़ेंः कमीशन की भेंट चढ़ी पांच दिन पहले बनी सड़क, हाथ लगाते ही उखड़ने लगी

बता दें कि डीडीहाट नगर के लिए कोई बड़ी पेयजल योजना नहीं है. इसके चलते लोगों को जल संकट से जूझना पड़ता है. डीडीहाट नगर की पेयजल समस्या को देखते हुए 2011 में रामगंगा नदी से लिफ्ट पेयजल योजना स्वीकृत हुई थी.

पिथौरागढ़: नए पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल की विधानसभा में पेयजल योजना को अंतिम रूप देने का काम जोरों पर है. जल निगम ने भातड़ पेयजल योजना का दूसरे चरण का ट्रायल कर लिया है. इस पेयजल योजना से डीडीहाट नगर को डेढ़ एमएलडी पेयजल दिया जाना है. जल निगम का कहना है कि डेढ़ एमएलडी की सप्लाई होने से डीडीहाट की 15 हजार की आबादी की पेयजल की जरूरत आसानी से पूरी हो जाएगी.

11 साल से लंबित पेयजल योजना का दूसरा ट्रायल पूरा.

11 साल से बहुप्रतीक्षित भातड़ पेयजल योजना से जल्द ही डीडीहाट नगर क्षेत्र की जनता को पेयजल मिल पायेगा. जल निगम ने पेयजल योजना के दूसरे चरण का ट्रायल पूरा कर लिया है. डीडीहाट पेयजल योजना का कार्य देख रहे पिथौरागढ़ पेयजल निगम के ईई रंजीत धर्मशक्तू ने बताया कि थल से भातड़ टैंक तक पानी का ट्रायल पूर्ण हो चुका है. भातड़ टैंक से डीडीहाट के मुख्य टैंक में पानी का ट्रायल किया जा रहा है. जल्द ही थल की रामगंगा नदी का पानी डीडीहाट के मुख्य टैंक में पहुंच जाएगा. इसके लिये विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है.

ये भी पढ़ेंः कमीशन की भेंट चढ़ी पांच दिन पहले बनी सड़क, हाथ लगाते ही उखड़ने लगी

बता दें कि डीडीहाट नगर के लिए कोई बड़ी पेयजल योजना नहीं है. इसके चलते लोगों को जल संकट से जूझना पड़ता है. डीडीहाट नगर की पेयजल समस्या को देखते हुए 2011 में रामगंगा नदी से लिफ्ट पेयजल योजना स्वीकृत हुई थी.

Last Updated : Mar 19, 2021, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.