ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में डायलिसिस मशीन खराब, मरीजों ने डीएम से लगाई गुहार

author img

By

Published : Nov 17, 2020, 8:29 PM IST

डायलिसिस मशीन खराब होने के कारण मरीजों को पिथौरागढ़ से हल्द्वानी रेफर किया जा रहा है. जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Pithoragarh
डीएम से मिले मरीज

पिथौरागढ़: जिला अस्पताल में डायलिसिस मशीन खराब होने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. डायलिसिस मशीन खराब होने के कारण किडनी के मरीजों को हल्द्वानी रेफर किया जा रहा है. मरीजों ने डीएम से मिलकर डायलिसिस मशीन को ठीक करने की गुहार लगाई है. फिलहाल, पिथौरागढ़ में 50 मरीजों की डायलिसिस की जा रही थी.

सीमांत जिले पिथौरागढ़ में दो महीने पहले ही डायलिसिस की सेवा शुरू हुई थी, लेकिन बीते कुछ दिनों से डायलिसिस मशीन खराब पड़ी हुई थी. मशीन के फिल्टर में आई खराबी के चलते ये समस्या खड़ी हुई है. जिसे स्वास्थ्य विभाग ठीक करने की जहमत नहीं उठा रहा है. इन हालात में मरीजों को डायलिसिस के लिए हल्द्वानी जाना पड़ा है. जिससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है. वहीं, डायलिसिस मशीन ठीक कराने की मांग को लेकर मरीजों ने जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात की.

पढ़ें- पिथौरागढ़ में कोरोना का कहर, 15 दिन के भीतर आठ लोगों की मौत

बता दें कि पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में दो साल पहले डायलिसिस मशीन लगायी गई थी, लेकिन प्रशिक्षित चिकित्सक और सहायक स्टाफ नहीं होने के चलते इसे शुरू नहीं किया गया था. स्वास्थ विभाग ने जिला चिकित्सालय के ही एक चिकित्सक को प्रशिक्षण दिलाकर दो महीने पहले इस यूनिट को शुरू किया था. यूनिट शुरू होने से मरीजों को काफी राहत मिली थी. लेकिन कुछ दिनों पहले ही फिल्टर में खराबी से मशीन खराब हो गई. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि डायलिसिस मशीन को ठीक करने के लिए हल्द्वानी से इंजीनियर बुलाए गए हैं, तकनीकी खराबी दूर होने के बाद ही यूनिट फिर शुरू हो पाएगी.

पिथौरागढ़: जिला अस्पताल में डायलिसिस मशीन खराब होने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. डायलिसिस मशीन खराब होने के कारण किडनी के मरीजों को हल्द्वानी रेफर किया जा रहा है. मरीजों ने डीएम से मिलकर डायलिसिस मशीन को ठीक करने की गुहार लगाई है. फिलहाल, पिथौरागढ़ में 50 मरीजों की डायलिसिस की जा रही थी.

सीमांत जिले पिथौरागढ़ में दो महीने पहले ही डायलिसिस की सेवा शुरू हुई थी, लेकिन बीते कुछ दिनों से डायलिसिस मशीन खराब पड़ी हुई थी. मशीन के फिल्टर में आई खराबी के चलते ये समस्या खड़ी हुई है. जिसे स्वास्थ्य विभाग ठीक करने की जहमत नहीं उठा रहा है. इन हालात में मरीजों को डायलिसिस के लिए हल्द्वानी जाना पड़ा है. जिससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है. वहीं, डायलिसिस मशीन ठीक कराने की मांग को लेकर मरीजों ने जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात की.

पढ़ें- पिथौरागढ़ में कोरोना का कहर, 15 दिन के भीतर आठ लोगों की मौत

बता दें कि पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में दो साल पहले डायलिसिस मशीन लगायी गई थी, लेकिन प्रशिक्षित चिकित्सक और सहायक स्टाफ नहीं होने के चलते इसे शुरू नहीं किया गया था. स्वास्थ विभाग ने जिला चिकित्सालय के ही एक चिकित्सक को प्रशिक्षण दिलाकर दो महीने पहले इस यूनिट को शुरू किया था. यूनिट शुरू होने से मरीजों को काफी राहत मिली थी. लेकिन कुछ दिनों पहले ही फिल्टर में खराबी से मशीन खराब हो गई. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि डायलिसिस मशीन को ठीक करने के लिए हल्द्वानी से इंजीनियर बुलाए गए हैं, तकनीकी खराबी दूर होने के बाद ही यूनिट फिर शुरू हो पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.