पिथौरागढ़: उत्तराखंड में नशा तस्करी का मकड़जाल इस कदर फैल चुका है, जिस पर लगाम लगाना चुनौती साबित हो रहा है. यही वजह है कि आए दिन नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला पिथौरागढ़ से सामने आया है. जहां धारचूला कोतवाली पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से करीब 4 किलो चरस बरामद हुआ है.
दरअसल, धारचूला पुलिस क्षेत्राधिकारी परवेज अली के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी. इसी के तहत हाट गांव के पास से आरोपी अजय सिंह दरियाल पुत्र सुंदर सिंह दरियाल निवासी ग्राम दर धारचूला को दबोचा. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 3 किलो 910 ग्राम चरस बरामद हुआ. जिस पर उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं, आरोपी के खिलाफ धारचूला कोतवाली में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो चरस को धारचूला से अन्य जगह सप्लाई करने के फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही वो पुलिस के हाथ आ गया. आरोपी के पास से बरामद चरस की कीमत करीब 4 लाख रुपए के आस पास बताई जा रही है. फिलहाल, आरोपी की आपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है.
ये भी पढ़ेंः चरस तस्कर नेपाली युवती को काटनी होगी 20 साल की सजा, 6 अगस्त को पिथौरागढ़ जेल से भी भागी थी
गौर हो कि चरस तस्करी के मामले में इसी हफ्ते कोर्ट ने नेपाली मूल की एक युवती को 20 साल की कठोर सजा सुनाई है. उसके बावजूद भी चरस तस्करी का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार भी धारचूला पुलिस के हाथ एक तस्कर लगा है. पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाए जाने के उद्देश्य से पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी के तहत धारचूला कोतवाली पुलिस और एसओजी को यह कामयाबी मिली है.