पिथौरागढ़: हुड़ेती के युवक पर जानलेवा हमला करने वाले को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. पिथौरागढ़ एसपी ऑफिस पहुंचकर ग्रामीणों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मामला दर्ज हुए 48 घंटे से अधिक का समय हो गया है, लेकिन पुलिस ने अभी तक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.
पढ़ें- विधानसभा के बाहर विपक्ष का जोरदार हंगामा, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
पिथौरागढ़ मुख्यालय से सटे हुड़ेती गांव के ग्रामीणों ने आज (मंगलवार) एसपी ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर गांव के एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने वाले को गिरफ्तार करने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि बीते 18 दिसंबर को हुड़ेती गांव का दिनेश उप्रेती अपने काम से वापस लौट रहा था, तभी एक अज्ञात युवक ने उसके साथ गाली-गलौच की. समझाने पर उसने दिनेश के ऊपर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. जिससे दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया.
इस हमले मे उसका एक हाथ टूट गया और सिर में चोट लग गयी. ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार नहीं किया है. जबकि हमलावर लगातार उसे धमकियां दे रहा है. ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमलावर को जल्द नहीं पकड़ा गया तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.