पिथौरागढ़: बीते महीने हल्द्वानी के नशा मुक्ति केन्द्र में मारे गए युवक के परिजनों ने पिथौरागढ़ में धरना दिया. डीएम ऑफिस के आगे धरने पर बैठे युवक के परिजनों का कहना है कि उन्हें अभी तक मुआवजे के नाम पर कुछ भी नहीं मिला है. जबकि प्रवीन की हत्या के बाद उन्हें भरोसा दिलाया गया था कि उनकी हर सम्भव मदद की जाएगी. परिजनों ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें मदद नहीं मिली तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैंठेगे.
आदर्श नशा मुक्ति केंद्र हल्द्वानी में मृत मिले प्रवीन कुमार के परिजनों ने आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय में धरना दिया. परिजनों ने शीघ्र मुआवजा नहीं देने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. परिजनों का कहना है कि देवलथल क्षेत्र के प्रवीन कुमार की आदर्श नशा मुक्ति केंद्र हल्द्वानी में मौत हो गई थी.
पढ़ें- CM ने रुड़की में कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, बाइपास निर्माण कार्य का भी लिया जायजा
प्रवीन के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है जिसके कारण परिवार के भरण पोषण में दिक्कत हो रही है. प्रवीन की एक छोटी बेटी है, जबकि उसकी पत्नी गर्भवती है. प्रवीन की मौत के बाद परिवार की आजीविका भी पूरी तरह से बंद हो गई है. उन्होंने सरकार से मृतक प्रवीन के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.