पिथौरागढ़: लाखों रुपयों की ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी साइबर अपराधी को पिथौरागढ़ पुलिस ने गिरिडीह, झारखंड से गिरफ्तार किया है. एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता भुवन चंद्र पांडे निवासी सिनेमालाइन पिथौरागढ़ द्वारा पिथौरागढ़ कोतवाली में साइबर फ्रॉड की तहरीर दी थी.
-
पिथौरागढ़ पुलिस की सख्त कार्यवाही के आगे साइबर ठगों के हौसले हुए पस्त..
— Pithoragarh Police Uttarakhand (@PithoragarhPol) September 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लाखों रुपयों की ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में विगत 02 वर्षों से फरार चल रहे 25 हजार रु0 के ईनामी अभियुक्त को पिथौरागढ़ पुलिस ने गिरीडीह, झारखण्ड से किया गिरफ्तार।https://t.co/RkMSxNrROO@uttarakhandcops pic.twitter.com/cgQn3c0tZ5
">पिथौरागढ़ पुलिस की सख्त कार्यवाही के आगे साइबर ठगों के हौसले हुए पस्त..
— Pithoragarh Police Uttarakhand (@PithoragarhPol) September 21, 2023
लाखों रुपयों की ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में विगत 02 वर्षों से फरार चल रहे 25 हजार रु0 के ईनामी अभियुक्त को पिथौरागढ़ पुलिस ने गिरीडीह, झारखण्ड से किया गिरफ्तार।https://t.co/RkMSxNrROO@uttarakhandcops pic.twitter.com/cgQn3c0tZ5पिथौरागढ़ पुलिस की सख्त कार्यवाही के आगे साइबर ठगों के हौसले हुए पस्त..
— Pithoragarh Police Uttarakhand (@PithoragarhPol) September 21, 2023
लाखों रुपयों की ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में विगत 02 वर्षों से फरार चल रहे 25 हजार रु0 के ईनामी अभियुक्त को पिथौरागढ़ पुलिस ने गिरीडीह, झारखण्ड से किया गिरफ्तार।https://t.co/RkMSxNrROO@uttarakhandcops pic.twitter.com/cgQn3c0tZ5
पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता भुवन चंद्र पांडे ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उनके द्वारा 31 अक्टूबर 2021 को ऑनलाइन डेस्कटॉप (पर्सनल कंप्यूटर) खरीदा था. कंप्यूटर डैमेज होने के कारण उनके द्वारा उक्त डेस्कटॉप को रिटर्न किया गया. इस संबंध में कस्टमर केयर पर कॉल करने के लिए एक नंबर से संपर्क किया गया, जिसके बाद उसके साथ धोखाधड़ी कर गूगल पे (google pay) व फोन पे (PhonePe) से एक लाख 94 हजार 900 रुपये की ठगी कर ली गई. पुलिस ने पीड़ित के तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, महिला मैनेजर समेत दो गिरफ्तार, मालिक की तलाश जारी
मामले पर पुलिस ने जांच करते हुए सर्विलांस के माध्यम से जांच पड़ताल की तो ठगी करने वाले व्यक्ति का नाम मकरुद्दीन अंसारी उर्फ मकुवा पुत्र करीमुद्दीन मियां, निवासी गजकुंडा थाना अहिल्यापुर जिला गिरिडीह झारखंड पाया गया. पुलिस ने तुरंत झारखंड पहुंचकर मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया और पिथौरागढ़ लेकर पहुंची. पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए काफी लंबे समय से फरार चल रहा था. पिथौरागढ़ पुलिस ने आरोपी के ऊपर 25 हजार का ईनाम घोषित किया था. गुरुवार को आरोपी को पिथौरागढ़ न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने जेल भेजने की कार्रवाई की है.