ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू, 4 नए कंटेनमेंट जोन घोषित - Pithoragarh Corona Update

पिथौरागढ़ जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया है. जबकि हुए 4 शहरी और ग्रामीण इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया गया है.

Pithoragarh Corona Curfew
Pithoragarh Corona Curfew
author img

By

Published : May 4, 2021, 8:36 PM IST

पिथौरागढ़/बेरीनाग: पिथौरागढ़ जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया है. कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए एसडीएम अभय प्रताप सिंह तहसील के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को कोरोना कर्फ्यू के नियमों का पालन की अपील की. वही बिना कारण बाजार में घूम रहे लोगों को जमकर फटकार भी लगाई.

शहरी और ग्रामीण इलाकों घोषित किया कंटेनमेंट जोन

इसके साथ ही पिथौरागढ़ जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए 4 शहरी और ग्रामीण इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने शहर के बजेटी, रई, जाखनी और कनालीछीना के मलान गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इन सभी इलाकों में बीते दिनों काफी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस आए थे.

वहीं, नेपाल बॉर्डर से सटे झूलाघाट को पहले ही कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है. हालांकि, अंतर राष्ट्रीय सीमाओं को सील नहीं किया गया है, जिले में जारी कर्फ्यू का ग्रामीण इलाकों में ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. जिले में अब तक कुल 922 कोरोना एक्टिव केस हैं. जिले में 499 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति होम आइसोलेशन में, 72 कोविड केयर सेंटर (जिला बेस चिकित्सालय) में 69 जिला चिकित्सालय में तथा 282 व्यक्ति अन्य स्थानों में आइसोलेशन में है. जिले में अब तक कुल 61 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हुई है.

बेरीनाग में 85 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत

बेरीनाग नगर क्षेत्र में रहने वाले एक 85 वर्षीय बुजुर्ग तीन दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आये थे, जिनकी हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया था. सोमवार देर शाम उपचार के दौरान मौत हो गयी. वही वृद्ध के घर में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव है.

वहीं, मंगलवार को सात लोग कोरोना पॉजिटिव आये हैं, जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है. इनके सम्पर्क में आये हुए अन्य लोगों का भी सैंपल लिया जा रहा है. प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सिद्धार्थ पाटनी ने बताया ने लोगों से कोरोना के प्रति जागरूक रहने, मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की है.

पिथौरागढ़/बेरीनाग: पिथौरागढ़ जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया है. कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए एसडीएम अभय प्रताप सिंह तहसील के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को कोरोना कर्फ्यू के नियमों का पालन की अपील की. वही बिना कारण बाजार में घूम रहे लोगों को जमकर फटकार भी लगाई.

शहरी और ग्रामीण इलाकों घोषित किया कंटेनमेंट जोन

इसके साथ ही पिथौरागढ़ जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए 4 शहरी और ग्रामीण इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने शहर के बजेटी, रई, जाखनी और कनालीछीना के मलान गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इन सभी इलाकों में बीते दिनों काफी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस आए थे.

वहीं, नेपाल बॉर्डर से सटे झूलाघाट को पहले ही कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है. हालांकि, अंतर राष्ट्रीय सीमाओं को सील नहीं किया गया है, जिले में जारी कर्फ्यू का ग्रामीण इलाकों में ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. जिले में अब तक कुल 922 कोरोना एक्टिव केस हैं. जिले में 499 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति होम आइसोलेशन में, 72 कोविड केयर सेंटर (जिला बेस चिकित्सालय) में 69 जिला चिकित्सालय में तथा 282 व्यक्ति अन्य स्थानों में आइसोलेशन में है. जिले में अब तक कुल 61 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हुई है.

बेरीनाग में 85 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत

बेरीनाग नगर क्षेत्र में रहने वाले एक 85 वर्षीय बुजुर्ग तीन दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आये थे, जिनकी हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया था. सोमवार देर शाम उपचार के दौरान मौत हो गयी. वही वृद्ध के घर में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव है.

वहीं, मंगलवार को सात लोग कोरोना पॉजिटिव आये हैं, जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है. इनके सम्पर्क में आये हुए अन्य लोगों का भी सैंपल लिया जा रहा है. प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सिद्धार्थ पाटनी ने बताया ने लोगों से कोरोना के प्रति जागरूक रहने, मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.