ETV Bharat / state

दशकों पुराने तांबा उद्योग की चमक पड़ी फीकी, कारीगरों को पड़ रहे खाने के लाले - Copper crafts

सरकार की बेरुखी के चलते बेरीनाग में ताम्र शिल्प कला विलुप्त होने की कगार पर है. आज के दौर में 70 प्रतिशत कारीगरों ने ताम्र शिल्प कला का कार्य करना बंद कर दिया है.

Copper Craft Art of Berinag बेरीनाग की ताम्र शिल्प कला न्यूज
विलुप्त होने की कगार पर पहुंची ताम्र शिल्प कला
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 11:26 PM IST

बेरीनाग: प्रदेश गठन के बाद सरकारें भले ही पहाड़ों में बसे लोगों को उद्योग और स्वरोजगार देने के लाखों दावे करती हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. जिसकी बानगी बेरीनाग तहसील में देखने को मिली. जहां ताम्र शिल्प से अपनी आजीविका चलाने वाले परिवारों के लिए आज भरण-पोषण करना तक मुश्किल हो गया है. पर्वतीय क्षेत्र के शिल्पी इस कला में निपुण रहे हैं. जिनके बनाए बर्तनों की खासी डिमांड रहती है. लेकिन आधुनिकता की चकाचौंध ने आज उनके स्वरोजगार की चमक कम कर दी है.

विलुप्ती की कगार पर पहुंची ताम्र शिल्प कला.

गौर हो कि आधुनिकता के इस दौर में लोग आकर्षक प्लास्टिक से बने बर्तनों को अपनी दैनिकचर्या में शामिल कर रहे हैं. जिसके चलते बाजारों से तांबे के बर्तन विलुप्त होते जा रहे हैं. जबकि तांबे के बर्तनों को स्वास्थ्य के लिहाज से लाभदायक माना जाता रहा है. आज के दौर में लोग इन्हें नजर अंदाज कर खुद के स्वास्थ के साथ-साथ पर्यावरण से भी खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसे में पहाड़ी संस्कृति की ताम्र शिल्प कला की धरोहर गुम होती जा रही है. साथ ही तांबे के कारीगरों के लिए अपने परिवार का भरण- पोषण करना भी मुशकिल हो गया है.

आधुनिकता पड़ रही भारी

जानकारी के अनुसार लगभग 70 प्रतिशत कारीगरों ने ताम्र शिल्प कला का कार्य करना बंद कर दिया है. पूर्व में कई स्थानों पर सहकारी समिति के नाम से कई कार्यशाएं बनाई गई थी. लेकिन उपेक्षा के चलते वे सभी बंद हो गई हैं. जबकि पर्वतीय क्षेत्रों के निवासी दशकों से शिल्प धातु में कार्य करने में निपुण रहे हैं. विकास खंड बेरीनाग में ही खनात और उडियारी गांव में एक दर्जन परिवार पिछले कई दशकों से तांबे का बर्तन बनाने का कार्य कर रहे हैं. जो इनकी आजीविका का प्रमुख स्रोत है. लेकिन सरकार की बेरूखी और आधुनिकता का चोला पहने लोगों की मानसिकता ने इस कला को विलुप्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

प्लास्टिक का बढ़ा यूज

बावजूद इसके जागरूकता से भरे इस दौर में लोग तांबे के इन गुणों को दरकिनार कर प्लास्टिक और अन्य धातुओं से बने बर्तनों का इस्तेमाल कर रहे हैं. जो स्वास्थ के साथ-साथ पर्यावरण को भी भरपुर नुकसान पहुंचा रहा है. साथ ही ताम्र शिल्प कला से जुड़े कारीगरों के सामने आजिवीका चलाने के लाले पड़ रहे हैं. ऐसे में सरकार के साथ-साथ जनता को भी इस गुणकारी धातु के इस्तेमाल और निर्माण को बढ़ावा देना चाहिए. ताकि लोगों को एक शानदार जीवन शैली के साथ-साथ इसके कारीगरों को भी रोजगार मिल सकेगा साथ ही पहाड़ों में पलायन को रोकने में भी मदद मिलेगी.

तांबे के बर्तन के ये हैं फायदे

  • तांबा यानि कॉपर इस धातु के इस्तेमाल से शरीर में कॉपर की कमी पूरी होती है. तांबे के बर्तन में रखा पानी शुद्ध माना जाता है. जो डायरिया, पीलिया, डिसेंट्री जैसी बीमारी इजात करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने की शक्ति रखता है.
  • तांबे में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होने से शरीर में दर्द, ऐंठन और सूजन की समस्या नहीं होती. ऑर्थराइटिस की समस्या से निपटने में भी तांबे के बर्तन में रखा पानी अत्यधि‍क फायदेमंद होता है.
  • तांबे में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट कैंसर से लड़ने की क्षमता में वृद्धि‍ करते हैं. अमेरिकन कैंसर सोसायटी के अनुसार तांबे में कैंसर विरोधी तत्व मौजूद होते हैं. जो शरीर में कैंसर की शुरुआत रोकने में मदद करता है.
  • तांबे के बर्तन में रखा पानी पाना शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है. प्रतिदिन इसका सेवन करने से पेट दर्द, गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी परेशानियों से निजात मिलता है. साथ ही यह लिवर और किडनी को भी स्वस्थ रखता है.
  • तांबा अपने एंटी-बैक्‍टीरियल, एंटीवायरल और एंटी इंफ्लेमेट्री गुणों के लिए भी जाना जाता है. यह शरीर के आंतरिक और बाहरी घावों को भी जल्‍द भरने सहायक होता है.

ये भी पढ़े: चंपावत: युवा सीख रहे साहसिक खेलों के गुर, स्वरोजगार में मिलेगी मदद

तांबे में मौजूद मिनरल्स थॉयराइड की समस्या से भी निजात दिलाते हैं. साथ ही तांबे में उपस्थि‍त एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व बढ़ती उम्र के निशान को कम कर आपको जवां बनाए रखता है. साथ ही यह फ्री रैडिकल में भी बेहद लाभदायक है. जो त्वचा को झुर्रियों, बारीक लाइनों और दाग-धब्बों से बचाकर स्वस्थ और जवां बनाए रखता है.

सरकार की अनदेखी पड़ रही भारी

कारीगर भूपेंद्र प्रसाद ने बताया कि आज की विपरीत परिस्थितियों में तांबे का कार्य चुनौती पूर्ण बना गया है. लेकिन पैतृक व्यवसाय होने के कारण कुछ लोग इसे जिंदा रखे हुए हैं. यदि सरकार मदद करे तो इस कला को आगे बढ़ाया जा सकता है. लेकिन वे कई बार सरकार को मदद के लिए पत्र भेज चुके हैं. लेकिन सरकार ने आज तक कोई कदम नहीं बढ़ाया. उन्होंने बताया कि कड़ी मेहनत के बाद वो तांबे को बर्तन का रूप देते हैं. लेकिन उनकी मेहनत की उन्हें सही कीमत ही नहीं मिल पाती है. यदि सरकार कोई अच्छा बाजार उपल्ब्ध कराए तो इस विलुप्त होती जा रही कला को फिर से जीवित किया जा सकता है.

ये भी पढ़े:वायरल वीडियो मामला: जांच के लिए दिनेशपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे SDM, उच्च अधिकरियों को सौंपेंगे रिपोर्ट

क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि

विधायक मीना गंगोला ने बताया कि तांबे के बर्तनों को पहाड़ों में शुद्ध मना जाता है. तांबे से बने गागर, तौला, पराम, सुरई, पंच पात्र, दीप दान, वाद्य यंत्र, तुतरी, ढोल-नगाडे सहित घर के सजावटी समान की अलग ही पहचान हुआ करती थी.यही नहीं पहाड़ों में इनका प्रयोग सभी शुभ कार्यों में किया जाता है. चाहे वो शादी हो या धार्मिक आयोजन सभी में ताबें के बर्तनों में ही खाना बनाया जाता है. लेकिन यह प्रचलन धीरे-धीरे खत्म होने लगा है. वहीं विधायक मीना गंगोला और सांसद अजय टम्टा का कहना है वे तांबे का काम करने वाले कारीगरों को सरकार से मदद दिलाने के प्रयास करेंगे.

बेरीनाग: प्रदेश गठन के बाद सरकारें भले ही पहाड़ों में बसे लोगों को उद्योग और स्वरोजगार देने के लाखों दावे करती हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. जिसकी बानगी बेरीनाग तहसील में देखने को मिली. जहां ताम्र शिल्प से अपनी आजीविका चलाने वाले परिवारों के लिए आज भरण-पोषण करना तक मुश्किल हो गया है. पर्वतीय क्षेत्र के शिल्पी इस कला में निपुण रहे हैं. जिनके बनाए बर्तनों की खासी डिमांड रहती है. लेकिन आधुनिकता की चकाचौंध ने आज उनके स्वरोजगार की चमक कम कर दी है.

विलुप्ती की कगार पर पहुंची ताम्र शिल्प कला.

गौर हो कि आधुनिकता के इस दौर में लोग आकर्षक प्लास्टिक से बने बर्तनों को अपनी दैनिकचर्या में शामिल कर रहे हैं. जिसके चलते बाजारों से तांबे के बर्तन विलुप्त होते जा रहे हैं. जबकि तांबे के बर्तनों को स्वास्थ्य के लिहाज से लाभदायक माना जाता रहा है. आज के दौर में लोग इन्हें नजर अंदाज कर खुद के स्वास्थ के साथ-साथ पर्यावरण से भी खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसे में पहाड़ी संस्कृति की ताम्र शिल्प कला की धरोहर गुम होती जा रही है. साथ ही तांबे के कारीगरों के लिए अपने परिवार का भरण- पोषण करना भी मुशकिल हो गया है.

आधुनिकता पड़ रही भारी

जानकारी के अनुसार लगभग 70 प्रतिशत कारीगरों ने ताम्र शिल्प कला का कार्य करना बंद कर दिया है. पूर्व में कई स्थानों पर सहकारी समिति के नाम से कई कार्यशाएं बनाई गई थी. लेकिन उपेक्षा के चलते वे सभी बंद हो गई हैं. जबकि पर्वतीय क्षेत्रों के निवासी दशकों से शिल्प धातु में कार्य करने में निपुण रहे हैं. विकास खंड बेरीनाग में ही खनात और उडियारी गांव में एक दर्जन परिवार पिछले कई दशकों से तांबे का बर्तन बनाने का कार्य कर रहे हैं. जो इनकी आजीविका का प्रमुख स्रोत है. लेकिन सरकार की बेरूखी और आधुनिकता का चोला पहने लोगों की मानसिकता ने इस कला को विलुप्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

प्लास्टिक का बढ़ा यूज

बावजूद इसके जागरूकता से भरे इस दौर में लोग तांबे के इन गुणों को दरकिनार कर प्लास्टिक और अन्य धातुओं से बने बर्तनों का इस्तेमाल कर रहे हैं. जो स्वास्थ के साथ-साथ पर्यावरण को भी भरपुर नुकसान पहुंचा रहा है. साथ ही ताम्र शिल्प कला से जुड़े कारीगरों के सामने आजिवीका चलाने के लाले पड़ रहे हैं. ऐसे में सरकार के साथ-साथ जनता को भी इस गुणकारी धातु के इस्तेमाल और निर्माण को बढ़ावा देना चाहिए. ताकि लोगों को एक शानदार जीवन शैली के साथ-साथ इसके कारीगरों को भी रोजगार मिल सकेगा साथ ही पहाड़ों में पलायन को रोकने में भी मदद मिलेगी.

तांबे के बर्तन के ये हैं फायदे

  • तांबा यानि कॉपर इस धातु के इस्तेमाल से शरीर में कॉपर की कमी पूरी होती है. तांबे के बर्तन में रखा पानी शुद्ध माना जाता है. जो डायरिया, पीलिया, डिसेंट्री जैसी बीमारी इजात करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने की शक्ति रखता है.
  • तांबे में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होने से शरीर में दर्द, ऐंठन और सूजन की समस्या नहीं होती. ऑर्थराइटिस की समस्या से निपटने में भी तांबे के बर्तन में रखा पानी अत्यधि‍क फायदेमंद होता है.
  • तांबे में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट कैंसर से लड़ने की क्षमता में वृद्धि‍ करते हैं. अमेरिकन कैंसर सोसायटी के अनुसार तांबे में कैंसर विरोधी तत्व मौजूद होते हैं. जो शरीर में कैंसर की शुरुआत रोकने में मदद करता है.
  • तांबे के बर्तन में रखा पानी पाना शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है. प्रतिदिन इसका सेवन करने से पेट दर्द, गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी परेशानियों से निजात मिलता है. साथ ही यह लिवर और किडनी को भी स्वस्थ रखता है.
  • तांबा अपने एंटी-बैक्‍टीरियल, एंटीवायरल और एंटी इंफ्लेमेट्री गुणों के लिए भी जाना जाता है. यह शरीर के आंतरिक और बाहरी घावों को भी जल्‍द भरने सहायक होता है.

ये भी पढ़े: चंपावत: युवा सीख रहे साहसिक खेलों के गुर, स्वरोजगार में मिलेगी मदद

तांबे में मौजूद मिनरल्स थॉयराइड की समस्या से भी निजात दिलाते हैं. साथ ही तांबे में उपस्थि‍त एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व बढ़ती उम्र के निशान को कम कर आपको जवां बनाए रखता है. साथ ही यह फ्री रैडिकल में भी बेहद लाभदायक है. जो त्वचा को झुर्रियों, बारीक लाइनों और दाग-धब्बों से बचाकर स्वस्थ और जवां बनाए रखता है.

सरकार की अनदेखी पड़ रही भारी

कारीगर भूपेंद्र प्रसाद ने बताया कि आज की विपरीत परिस्थितियों में तांबे का कार्य चुनौती पूर्ण बना गया है. लेकिन पैतृक व्यवसाय होने के कारण कुछ लोग इसे जिंदा रखे हुए हैं. यदि सरकार मदद करे तो इस कला को आगे बढ़ाया जा सकता है. लेकिन वे कई बार सरकार को मदद के लिए पत्र भेज चुके हैं. लेकिन सरकार ने आज तक कोई कदम नहीं बढ़ाया. उन्होंने बताया कि कड़ी मेहनत के बाद वो तांबे को बर्तन का रूप देते हैं. लेकिन उनकी मेहनत की उन्हें सही कीमत ही नहीं मिल पाती है. यदि सरकार कोई अच्छा बाजार उपल्ब्ध कराए तो इस विलुप्त होती जा रही कला को फिर से जीवित किया जा सकता है.

ये भी पढ़े:वायरल वीडियो मामला: जांच के लिए दिनेशपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे SDM, उच्च अधिकरियों को सौंपेंगे रिपोर्ट

क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि

विधायक मीना गंगोला ने बताया कि तांबे के बर्तनों को पहाड़ों में शुद्ध मना जाता है. तांबे से बने गागर, तौला, पराम, सुरई, पंच पात्र, दीप दान, वाद्य यंत्र, तुतरी, ढोल-नगाडे सहित घर के सजावटी समान की अलग ही पहचान हुआ करती थी.यही नहीं पहाड़ों में इनका प्रयोग सभी शुभ कार्यों में किया जाता है. चाहे वो शादी हो या धार्मिक आयोजन सभी में ताबें के बर्तनों में ही खाना बनाया जाता है. लेकिन यह प्रचलन धीरे-धीरे खत्म होने लगा है. वहीं विधायक मीना गंगोला और सांसद अजय टम्टा का कहना है वे तांबे का काम करने वाले कारीगरों को सरकार से मदद दिलाने के प्रयास करेंगे.

Intro:ताम्र शिल्प कला विलुप्त के कगार पर Body:बेरीनाग ।
विशेष पैकेज -
टांप-बेरीनाग।
स्लग-ताम्र शिल्प कला विलुप्ति के कगार पर
एंकर-प्रदेश गठन के बाद पहाड़ों में उद्योगों व स्वरोजगार देने के लिए सरकार भले की लाख दावे करे लेकिन इसकी ठीक विपरीत आज ताम्र शिल्प कला सरकारी उपेक्षा के चलते विलुप्ति के कागर पर है। ताबें के कार्य करने वाले कारीगर आज परिवार का भरण पोषण करना मुशिकल हो गया है।
वीओ 01-पर्वतीय क्षेत्रों में दशकों से शिल्पी धातु में कार्य करने में निपुण रहे है। विकास खंड बेरीनाग में खनात और उडियारी गांव में में भी एक दर्जन परिवार पिछले कई दशकों से इस ताबे का बर्तन बनाने का कार्य कर रहे है एक दर्जन परिवारों इस कार्य से आजीविका चलाते है। लेेकिन बाजार से ताबे के बर्तन विल्पुत होेने बर्तन और प्रयोग कम होने से आज परिवार का भरण पोषण करना मुशिकल हो गया है।
बाइट 1- दानी राम ताम्र कारीगर

वीओ 02- आज की विपरीत परिस्थतियों में ताबे का कार्य करना बहुत चुनौती पूर्ण बना गया है लेकिन पैतृक व्यवसाय होने के कारण इसे जिंदा रखा हुआ है यदि सरकार मदद करे तो इससे आगे बढ़ाया जा सकता है।कई बार सरकार को मदद के लिए पत्र सौपे जा चुके है। आज मेहतन से बनाये गये तांबे के बर्तनों को बेचने के लिए लोगों के पास जाते है वह कीमत नही मिल पाती है।यदि सरकार के द्वारा कोई अच्छा बाजार उपल्ब्ध कराने दिया जाय। जहां पर इन बर्तनों को बेचा जाय।

बाइट 2- भूपेन्द्र प्रसाद कारीगर

वीओ 03-चैकाचैध और दिखावे के युग इस ताबें के बर्तनों के व्यापार और कार्य करने वालों को बहुत पिछे कर दिया है।आज ताबे की जगह रंग बिरगी प्लासटिक ने लेना शुरू कर दिया है। लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने ये कार्य करना बंद कर दिया है। पूर्व में कई स्थानों पर सहकारी समिति के नाम से कई स्थानों पर कार्यशाला बनाई गयी। लेकिन उपेक्षा के चलते वह भी बंद हो गये। जिन ताबे के कार्यशाला में रौनक रहती थी वहां आज रौनक गायब हो गयी।ब्लाक प्रमुख विनीता का कहना कि लोगों को ताम्र के बर्तनों का प्रयोग करना चाहिए। जो स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है सरकार से मदद दिलाने का प्रयास किया जायेगा।

वीओ 04-ताबे बर्तनों को पहाड़ांें में शुद्ध मनाने के साथ ही ताबे का बर्तन का शुभ कार्यो में भी प्रयोग करते है। ताबें के फिटर और ताबें में रखे हुए पानी पीने से कई रोगों से मुक्ति मिलती है।शादी व धार्मिक आयोजन में ताबें के बर्तनो खाना बनाया जाता था। लेकिन यह प्रचलन भी खत्म होेने की और है।ताबे के गागर,तौला,पराम,सुरई,पंच पात्र,दीप दान,वाद्य यंत्र,तुतरी,ढोल नगाडे सहित घर के सजावटी समान की अलग पहचान थी।विधायक मीना गंगोला और सांसद अजय टम्टा का कहना है यह ताब्र का काम करने वालों को सरकार से मदद दिलाने के प्रयास करने के साथ इनके उपकरणो के लिए भी सहयोग किया जायेगा।
बाइट -मीना गंगोला विधायक गंगोलीहाट।

फाइनल वीओ- यदि सरकार के द्वारा ताम्र के कार्य करने वालो को बढ़ावा देती है जो दशकों से इस कार्य में लगे हुए है इससे पहाडों में रोजगार के साथ पलायन को रोकने में भी सार्थक साबित हो सकता है। इस ताम्र के कार्य को पुनरजीवीत किया जा सकता है अब देखना होगा की सरकार इस ताम्र उद्योग को बचाने के लिए कुछ कदम उठाती है या विल्पुत होने देती है यह अब देखना होगा।
बेरीनाग से प्रदीप महरा की खास रिपोर्टConclusion:आश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.