ETV Bharat / state

बाहरी समाचार पत्रों में निविदा सूचना प्रकाशित होने पर भड़के ठेकेदार, सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Aug 9, 2021, 8:17 PM IST

करोड़ों की लागत से होने वाले निर्माण की निविदा सूचना लोक निर्माण विभाग की ओर से गुपचुप तरीके से बाहरी समाचार पत्रों में प्रकाशित कराई गई है. इससे नाराज स्थानीय ठेकेदारों ने सहायक अभियंता का घेराव किया है.

Berinag
ठेकेदारों ने सहायक अभियंता को सौंपा ज्ञापन

बेरीनाग: लोक निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से होने वाले निर्माण कार्य की निविदा सूचना गुपचुप तरीके बाहरी समाचार पत्रों में प्रकाशित कर दी गई. लेकिन स्थानीय ठेकेदारों को इसकी भनक तक नहीं लगी. जब स्थानीय ठेकेदारों को इसकी जानकारी हुई तो गुस्साए ठेकेदार पूर्व विधायक नारायण राम आर्या के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पहुंचे, जहां सहायक अभियंता का घेराव कर विरोध जताया. वहीं, नाराज ठेकेदारों ने गुपचुप तरीके से बाहरी समाचार पत्रों में निविदा सूचना प्रकाशित किए जाने की जानकारी मांगी तो विभागीय अधिकारी कोई जवाब नहीं दे पाए.

ठेकेदारों और पूर्व विधायक नारायण राम आर्या ने कहा कि स्थानीय समाचार पत्रों में क्यों नहीं निविदा सूचना प्रकाशित की गई और स्थानीय संवाददाताओं को सूचित क्यों नहीं किया गया. ठेकेदारों ने निविदा सूचना को शीघ्र निरस्त करने की मांग की. ठेकेदारों ने चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में इस तरह से निविदा सूचना निकाली जाएगी और चयनित बॉन्ड बनाए जाएंगे तो आंदोलन किया जाएगा. उधर, पूर्व विधायक नारायण राम आर्या ने इस मामले की शिकायत DM डीएम से की है और मामले की जांच जल्द कराने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: ड्रग्स देकर रेप, नुकीली ईंट पर बैठाना, पढ़ें नशा मुक्ति केंद्र में हैवानियत की पूरी कहानी

वहीं, स्थानीय ठेकेदारों ने सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें स्थानीय समाचार पत्रों में निविदा निकालने और ठेकेदारों को सूचित किए जाने की मांग की गई है. सहायक अभियंता ने बताया कि बाहरी समाचार प्रत्रों में प्रकाशित की गई निविदा सूचना को निरस्त कर दिया गया है. अब दोबारा से निविदा निकाली जाएगी.

बेरीनाग: लोक निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से होने वाले निर्माण कार्य की निविदा सूचना गुपचुप तरीके बाहरी समाचार पत्रों में प्रकाशित कर दी गई. लेकिन स्थानीय ठेकेदारों को इसकी भनक तक नहीं लगी. जब स्थानीय ठेकेदारों को इसकी जानकारी हुई तो गुस्साए ठेकेदार पूर्व विधायक नारायण राम आर्या के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पहुंचे, जहां सहायक अभियंता का घेराव कर विरोध जताया. वहीं, नाराज ठेकेदारों ने गुपचुप तरीके से बाहरी समाचार पत्रों में निविदा सूचना प्रकाशित किए जाने की जानकारी मांगी तो विभागीय अधिकारी कोई जवाब नहीं दे पाए.

ठेकेदारों और पूर्व विधायक नारायण राम आर्या ने कहा कि स्थानीय समाचार पत्रों में क्यों नहीं निविदा सूचना प्रकाशित की गई और स्थानीय संवाददाताओं को सूचित क्यों नहीं किया गया. ठेकेदारों ने निविदा सूचना को शीघ्र निरस्त करने की मांग की. ठेकेदारों ने चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में इस तरह से निविदा सूचना निकाली जाएगी और चयनित बॉन्ड बनाए जाएंगे तो आंदोलन किया जाएगा. उधर, पूर्व विधायक नारायण राम आर्या ने इस मामले की शिकायत DM डीएम से की है और मामले की जांच जल्द कराने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: ड्रग्स देकर रेप, नुकीली ईंट पर बैठाना, पढ़ें नशा मुक्ति केंद्र में हैवानियत की पूरी कहानी

वहीं, स्थानीय ठेकेदारों ने सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें स्थानीय समाचार पत्रों में निविदा निकालने और ठेकेदारों को सूचित किए जाने की मांग की गई है. सहायक अभियंता ने बताया कि बाहरी समाचार प्रत्रों में प्रकाशित की गई निविदा सूचना को निरस्त कर दिया गया है. अब दोबारा से निविदा निकाली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.