बेरीनाग: कुमाऊं की प्रसिद्ध न्याय की देवी कोटगाड़ी के मंदिर के पांखू मार्ग में गंगोलीहाट क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता राम सिंह बिष्ट ने पांच लाख से अधिक की लागत का भव्य और आकर्षक गेट का निर्माण करवाया है. गेट का निर्माण होने में पांच माह से अधिक का समय लगा. गेट को कोटगाड़ी मंदिर के प्रवेश द्वार पांखू बाजार के पास में बनाया गया है.
तीन किलोमीटर पहले बनवाया गया द्वार
कोटगाड़ी मंदिर में वर्ष भर भक्तों की भीड़ लगी रहती है. मंदिर से पहले तीन किलोमीटर दूरी पर इस गेट का निर्माण किया गया है. ताकि मंदिर का रास्ता भक्तों का पता चल सके. गंगोलीहाट क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता राम सिंह बिष्ट गंगावली क्षेत्र में 6 से अधिक गेटों का निर्माण करने के साथ मंदिरों का सौन्दर्यीकरण भी करा चुके हैं.