ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने DM ऑफिस में पुलिस के खिलाफ दिया धरना, लगाए आरोप

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने DM ऑफिस के बाहर पुलिस के खिलाफ धरना दिया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस आए दिन व्यापारियों और टैक्सी चालकों का चालान कर भारी भरकम रकम वसूल रही है.

pithoragarh
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 7:36 PM IST

पिथौरागढ़: रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने DM ऑफिस पहुंच कर पुलिस के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने लोगों का खूब शोषण किया है. इस दौरान पुलिस लोगों को राहत देने के बजाय केवल चालान काटने की कार्रवाई में लगी रही, जबकि कोविड कर्फ्यू में लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है. इसके बावजूद पुलिस ने लोगों पर रहम नहीं किया.

दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक मयूख महर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने DM ऑफिस के बाहर बैठकर पुलिस के खिलाफ धरना दिया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस आए दिन व्यापारियों और टैक्सी चालकों का चालान कर भारी भरकम रकम वसूल रही है, जबकि कोरोना कर्फ्यू के लोग ऐसे ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने अपना मानवीय पक्ष नहीं दिखाया है. वहीं, कार्यकर्ताओं ने चालकों के आर्थिक संकट को देखते हुए कुछ राहत दिए जाने की मांग की है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

ये भी पढ़ें: 99 डिग्री बॉडी टेंपरेचर मतलब बुखार नहीं, शरीर का औसत तापमान भी लगातार घट रहा है

वहीं, पूर्व विधायक मयूख महर का कहना है कि कोविड कर्फ्यू के दौरान पुलिस प्रशासन का पूरा ध्यान लोगों का चालान काटने पर ही टिका है. जिले में साइबर क्राइम को रोकने के लिए पुलिस कुछ भी नहीं कर पा रही है. वर्तमान में साइबर ठगों के हौसले काफी बुलंद हैं. ठग सीमांत जिले के लोगों को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं और पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पा रही है.

पिथौरागढ़: रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने DM ऑफिस पहुंच कर पुलिस के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने लोगों का खूब शोषण किया है. इस दौरान पुलिस लोगों को राहत देने के बजाय केवल चालान काटने की कार्रवाई में लगी रही, जबकि कोविड कर्फ्यू में लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है. इसके बावजूद पुलिस ने लोगों पर रहम नहीं किया.

दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक मयूख महर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने DM ऑफिस के बाहर बैठकर पुलिस के खिलाफ धरना दिया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस आए दिन व्यापारियों और टैक्सी चालकों का चालान कर भारी भरकम रकम वसूल रही है, जबकि कोरोना कर्फ्यू के लोग ऐसे ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने अपना मानवीय पक्ष नहीं दिखाया है. वहीं, कार्यकर्ताओं ने चालकों के आर्थिक संकट को देखते हुए कुछ राहत दिए जाने की मांग की है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

ये भी पढ़ें: 99 डिग्री बॉडी टेंपरेचर मतलब बुखार नहीं, शरीर का औसत तापमान भी लगातार घट रहा है

वहीं, पूर्व विधायक मयूख महर का कहना है कि कोविड कर्फ्यू के दौरान पुलिस प्रशासन का पूरा ध्यान लोगों का चालान काटने पर ही टिका है. जिले में साइबर क्राइम को रोकने के लिए पुलिस कुछ भी नहीं कर पा रही है. वर्तमान में साइबर ठगों के हौसले काफी बुलंद हैं. ठग सीमांत जिले के लोगों को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं और पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.