पिथौरागढ़: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऑलवेदर रोड में अनियमितता का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ऑलवेदर रोड में मानकों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है. जिसका नतीजा ये है कि आये दिन जिले की लाईफलाईन बंद हो रही है. कांग्रेस का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने के लिए कार्यदायी संस्था के पास पर्याप्त मशीन नहीं हैं, जिस कारण पिछले तीन दिनों से हाईवे बंद पड़ा है. कांग्रेसियों ने एनएच पर जल्द आवाजाही करने के साथ ही निर्माण कार्यों की जांच की भी मांग की है.
गौर हो कि जिले की लाइफ लाइन कही जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य के चलते लगातार बाधित होता रहता है. जिससे लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने के लिए कार्यदायी संस्था के पास पर्याप्त मशीन नहीं है. जिस कारण पिछले तीन दिनों से अहम हाईवे बंद पड़ा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एनएच को जल्द से जल्द खोलने के साथ ही निर्माण कार्यों की जांच की भी मांग की है.
पढ़ें: कोराना: हरिद्वार और मसूरी में 31 तारीख तक बंद रहेंगे होटल, एहतियात के तौर पर लिया गया फैसला
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऑलवेदर रोड निर्माण जो गैर अनुबंधित ठेकेदार कार्य कर रहे हैं, उनके पास संसाधनों की कमी है. जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि ऑलवेदर रोड में दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है.