पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में लंबे समय से लंबित पार्किग योजनाओं को अब कांग्रेस ने मुद्दा बनाया है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक मयूख महर ने इसके लिए सूबे की सरकार पर निशाना साधा है. महर का कहना है कि उनके कार्यकाल में देवसिंह मैदान और जिला अस्पताल के सामने पार्किंग तैयार की गई थीं, लेकिन हैरानी इस बात की है कि आज तक ये उपयोग में नहीं आ पाईं हैं.
दरअसल, पिथौरागढ़ के पूर्व विधायक मयूख महर ने राज्य सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर जिले के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है, उन्होंने जिला मुख्यालय में बनाई गयी पार्किंग की बदहाली के लिए स्थानीय विधायक को जिम्मेदार बताया है. महर का कहना है कि उनके कार्यकाल में देवसिंह मैदान में मल्टी स्टोरी कार पार्किंग बननी शुरू हो गयी थी, साथ ही जिला अस्पताल के सामने पार्किंग बनकर तैयार हो गयी थी, लेकिन आज भी आम जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.
पढ़े- नर्मदा की परिक्रमा करने वाली शिप्रा पाठक को विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित
वहीं, उन्होंने कहा कि ये पार्किंग आवारा जानवरों का अड्डा बन गई है. जबकि, नगर में वाहन सड़क किनारे लगे हुए हैं, जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते आए दिन दुघटनाएं हो रही हैं.