ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: पार्किग योजनाओं के पूरा न होने पर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना - Dev Singh Maidan

जिला मुख्यालय में लंबे समय से लंबित पार्किग योजनाओं को अब कांग्रेस ने मुद्दा बनाया है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक मयूख महर ने इसके लिए सूबे की सरकार पर निशाना साधा है.

Pithoragarh
पार्किग योजनाओं के पूरा न होने पर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 6:19 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 7:48 PM IST

पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में लंबे समय से लंबित पार्किग योजनाओं को अब कांग्रेस ने मुद्दा बनाया है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक मयूख महर ने इसके लिए सूबे की सरकार पर निशाना साधा है. महर का कहना है कि उनके कार्यकाल में देवसिंह मैदान और जिला अस्पताल के सामने पार्किंग तैयार की गई थीं, लेकिन हैरानी इस बात की है कि आज तक ये उपयोग में नहीं आ पाईं हैं.

पार्किग योजनाओं के पूरा न होने पर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

दरअसल, पिथौरागढ़ के पूर्व विधायक मयूख महर ने राज्य सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर जिले के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है, उन्होंने जिला मुख्यालय में बनाई गयी पार्किंग की बदहाली के लिए स्थानीय विधायक को जिम्मेदार बताया है. महर का कहना है कि उनके कार्यकाल में देवसिंह मैदान में मल्टी स्टोरी कार पार्किंग बननी शुरू हो गयी थी, साथ ही जिला अस्पताल के सामने पार्किंग बनकर तैयार हो गयी थी, लेकिन आज भी आम जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

पढ़े- नर्मदा की परिक्रमा करने वाली शिप्रा पाठक को विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित

वहीं, उन्होंने कहा कि ये पार्किंग आवारा जानवरों का अड्डा बन गई है. जबकि, नगर में वाहन सड़क किनारे लगे हुए हैं, जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते आए दिन दुघटनाएं हो रही हैं.

पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में लंबे समय से लंबित पार्किग योजनाओं को अब कांग्रेस ने मुद्दा बनाया है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक मयूख महर ने इसके लिए सूबे की सरकार पर निशाना साधा है. महर का कहना है कि उनके कार्यकाल में देवसिंह मैदान और जिला अस्पताल के सामने पार्किंग तैयार की गई थीं, लेकिन हैरानी इस बात की है कि आज तक ये उपयोग में नहीं आ पाईं हैं.

पार्किग योजनाओं के पूरा न होने पर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

दरअसल, पिथौरागढ़ के पूर्व विधायक मयूख महर ने राज्य सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर जिले के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है, उन्होंने जिला मुख्यालय में बनाई गयी पार्किंग की बदहाली के लिए स्थानीय विधायक को जिम्मेदार बताया है. महर का कहना है कि उनके कार्यकाल में देवसिंह मैदान में मल्टी स्टोरी कार पार्किंग बननी शुरू हो गयी थी, साथ ही जिला अस्पताल के सामने पार्किंग बनकर तैयार हो गयी थी, लेकिन आज भी आम जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

पढ़े- नर्मदा की परिक्रमा करने वाली शिप्रा पाठक को विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित

वहीं, उन्होंने कहा कि ये पार्किंग आवारा जानवरों का अड्डा बन गई है. जबकि, नगर में वाहन सड़क किनारे लगे हुए हैं, जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते आए दिन दुघटनाएं हो रही हैं.

Last Updated : Jul 14, 2020, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.