बेरीनागः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग में लोगों को सीएचसी की कोई भी सुविधा नहीं मिल पा रही है. जिस कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे लेकर किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव और पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एसडीएम से मुलाकात की. साथ ही सीएचसी के स्थिति से अवगत कराया और सीएम त्रिवेंद्र को ज्ञापन भेजा.
किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव रेखा भंडारी ने बताया कि पांच साल से सीएचसी का दर्जा मिलने के बाद भी आज तक पीएचसी की ही सुविधा मिल रही है. पीएचसी का बजट यहां पर आवंटन हो रहा है, लेकिन सुविधाएं नहीं मिल रही है. जिससे आए दिन मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ेंः कृषि विधेयकों के विरोध में सड़कों पर उतरेगी 'आप', सितारगंज में करेगी प्रदर्शन
उन्होंने बताया कि यहां पर बागेश्वर जिले के दर्जनों गांवों के लोग भी इलाज कराने आते हैं, लेकिन सुविधा के अभाव में उन्हें हायर सेंटर जाना पड़ता है. जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के सामने कई बार परेशानी खड़ी हो जाती है. वहीं, उन्होंने सीएचसी की सुविधा नहीं मुहैया नहीं कराए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी.