पिथौरागढ़: बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने पिथौरागढ़ डीएम ऑफिस में प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. कांग्रेस का कहना है पिछले एक महीने में जिस तरह पेट्रोल-डीजल समेत खाद्यान्न के दामों में वृद्धि हुई है. उसके चलते आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार से महंगाई कम करने के साथ ही आंदोलन कर रहे किसानों की बात सुनने की मांग की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुई है. जिससे देश की जनता परेशान है.
यह भी पढ़ें-त्रिवेंद्र सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाएगी कांग्रेस, चार्टशीट बनाने के लिए कमेटी का गठन
कांग्रेसियों का कहना है कि महंगाई को मुद्दा बनाकर सत्ता में आई भाजपा पेट्रोलियम पदार्थों और खाद्यान्न की कीमत बढ़ाकर आम आदमी की कमर तोड़ने का काम कर रही है.