ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: कांग्रेस ने वन विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन - pithoragarh terror of leopard updates

पिथौरागढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएफओ के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुलदार के हमले में मारे गए युवक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की.

congress protest pithoragarh
कांग्रेस का प्रदर्शन.
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 11:34 AM IST

पिथौरागढ़: विपक्षी पार्टी कांग्रेस और डीएफओ के बीच विवाद लगातार गहराता जा रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम ऑफिस में प्रदर्शन कर डीएफओ के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई. कांग्रेस का कहना है कि डीएफओ गुलदार के हमले में मारे गए युवक के परिवार को मुआवजा नहीं दे रहे हैं. साथ ही गुलदार के आतंक से भी लोगों को राहत देने में नाकाम साबित हुए हैं.

कांग्रेस का प्रदर्शन.
पिथौरागढ़ में गुलदार के हमले के शिकार हुए युवक के परिजनों को अभी तक मुआवजा नहीं दिए जाने और आदमखोर के आतंक पर रोक नहीं लगने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शीघ्र मुआवजा नहीं दिए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सुकौली क्षेत्र में गुलदार का शिकार हुए युवक भूपेंद्र सौन के परिजनों को अभी तक वन विभाग की ओर से मुआवजा नहीं दिया गया है. साथ ही जिला मुख्यालय के आस-पास के गांवों में सक्रिय गुलदार का आतंक थम नहीं रहा है.

यह भी पढ़ें-पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित होंगे वेटलैंड, नीति हो रही तैयार

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आदमखोर गुलदार से निजात दिलाने के लिए ठोस पहल करने के साथ ही गुलदार के हमले में मारे गये युवक भूपेंद्र के परिजनों को तत्काल मुआवजा दिए जाने की मांग की है. मुआवजा नहीं दिए जाने पर कार्यकर्ताओं ने वन विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

पिथौरागढ़: विपक्षी पार्टी कांग्रेस और डीएफओ के बीच विवाद लगातार गहराता जा रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम ऑफिस में प्रदर्शन कर डीएफओ के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई. कांग्रेस का कहना है कि डीएफओ गुलदार के हमले में मारे गए युवक के परिवार को मुआवजा नहीं दे रहे हैं. साथ ही गुलदार के आतंक से भी लोगों को राहत देने में नाकाम साबित हुए हैं.

कांग्रेस का प्रदर्शन.
पिथौरागढ़ में गुलदार के हमले के शिकार हुए युवक के परिजनों को अभी तक मुआवजा नहीं दिए जाने और आदमखोर के आतंक पर रोक नहीं लगने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शीघ्र मुआवजा नहीं दिए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सुकौली क्षेत्र में गुलदार का शिकार हुए युवक भूपेंद्र सौन के परिजनों को अभी तक वन विभाग की ओर से मुआवजा नहीं दिया गया है. साथ ही जिला मुख्यालय के आस-पास के गांवों में सक्रिय गुलदार का आतंक थम नहीं रहा है.

यह भी पढ़ें-पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित होंगे वेटलैंड, नीति हो रही तैयार

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आदमखोर गुलदार से निजात दिलाने के लिए ठोस पहल करने के साथ ही गुलदार के हमले में मारे गये युवक भूपेंद्र के परिजनों को तत्काल मुआवजा दिए जाने की मांग की है. मुआवजा नहीं दिए जाने पर कार्यकर्ताओं ने वन विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.