पिथौरागढ़: विपक्षी पार्टी कांग्रेस और डीएफओ के बीच विवाद लगातार गहराता जा रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम ऑफिस में प्रदर्शन कर डीएफओ के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई. कांग्रेस का कहना है कि डीएफओ गुलदार के हमले में मारे गए युवक के परिवार को मुआवजा नहीं दे रहे हैं. साथ ही गुलदार के आतंक से भी लोगों को राहत देने में नाकाम साबित हुए हैं.
यह भी पढ़ें-पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित होंगे वेटलैंड, नीति हो रही तैयार
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आदमखोर गुलदार से निजात दिलाने के लिए ठोस पहल करने के साथ ही गुलदार के हमले में मारे गये युवक भूपेंद्र के परिजनों को तत्काल मुआवजा दिए जाने की मांग की है. मुआवजा नहीं दिए जाने पर कार्यकर्ताओं ने वन विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.