पिथौरागढ़: जिले में निर्माणाधीन बेस चिकित्सालय की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि कार्यदायी संस्था नियमों को ताक पर रखकर काम कर रही है. जिसका नतीजा ये है कि बीते हफ्ते लाखों की लागत से बना छज्जा गिर गया.
पढ़ें: रुद्रपुर: मनरेगा में सैकड़ों प्रवासियों को मिला रोजगार
पिथौरागढ़ में कांग्रेस ने बेस अस्पताल के निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि निर्माणाधीन बेस अस्पताल का छज्जा बीते दिनों गिर गया था. इससे साबित होता है कि कार्यदायी संस्था खराब गुणवत्ता के साथ काम कर रही है. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कांग्रेस ने निर्माण कार्य को रोककर मामले की उच्च स्तरीय जांच कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.