पिथौरागढ़: विधानसभा उपचुनाव के नामांकन का अंतिम दिन मुख्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के नाम रहा है. कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन से खाली हुई पिथौरागढ़ विधानसभा सीट के लिए भाजपा की ओर से उनकी पत्नी चंद्रा पंत ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार अंजू लुंठी ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया.
नामांकन के दौरान मौजूद भाजपा सांसद अजय टम्टा ने कहा उपचुनाव में पूर्व वित्त मंत्री प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत को लेकर जनता में सहानुभूति देखने को मिल रही है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि होने वाले उपचुनाव में भाजपा जीत दर्ज करने जा रही है.
पढ़ें: मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं पहाड़वासी, कैसे सफल होगी 'आवा अपणू घौर' मुहिम?
वहीं, चंद्रा पंत ने कहा कि वे अपने पति के अधूरे कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगी. जबकि, कांग्रेस कि अंजू लुंठी ने कहा कि पूर्व विधायक मयूख महर के रुके कार्यों को पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता है. पिथौरागढ़ विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस, भाजपा के साथ ही सपा के मनोज भट्ट ने भी नामांकन किया है.