पिथौरागढ़: सीमांत जिले पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा पर दार्चुला (नेपाल) में शुक्रवार देर रात बादल फटने (Cloud burst in Pithoragarh) से धारचूला में भारी तबाही हुई है. रविवार सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टर से धारचूला आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण (aerial inspection of disaster affected areas) किया. बादल फटने से पिथौरागढ़ से नेपाल को जोड़ने वाली काली नदी में भारी मात्रा में मलबा आने से पिथौरागढ़ के धारचूला के खोतीला में भारी नुकसान हुआ है. पहाड़ी से बरसाती पानी के साथ आया मलबा कई घरों में घुस गया, बाजार की सड़क भी मलबे से पट गई. सड़क में पार्क किए गए वाहन भी मलबे में दब गए. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग लापता बताया जा रहे हैं. 36 घंटे बाद भी राहत और बचाव कार्य जारी है.
बता दें कि नेपाल में बादल फटने से भारत की बॉर्डर तहसील धारचूला में भारी नुकसान हुआ है. बादल फटने के बाद धारचूला तहसील में भी भारी तबाही हुई है. कई घरों में मलबा घुस गया है और वाहन मलबे में दब गए. साथ ही भारी बारिश से भारत और नेपाल को बांटने वाली काली नदी भी उफान पर है.
रविवार को सीएम धामी ने धारचूला (CM Dhami reached Dharchula) आपदा प्रभावित इलाके का हवाई निरीक्षण किया. इस दौरान धारचूला विधायक हरीश धामी, डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा और पिथौरागढ़ डीएम आशीष चौहान मौजूद रहे. उन्होंने सीएम धामी को क्षेत्र में नुकसान का ब्योरा दिया.
सीएम धामी ने कहा कि खोतीला गांव में 58 परिवार के मकान तबाह हो गए हैं. एल धारा में भूस्खलन से धारचूला शहर में मलबा आ गया है. सरकार लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था कर रही है, जो आपदा शिविर में लोग ठहरे हैं, उनके लिए भी व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा आपदा प्रभावित इलाकों का आईआईटी और वाडिया इंस्टीट्यूट से सर्वे कराया जाएगा. काली नदी का तट पर दीवार निर्माण का कार्य जारी है. साथ ही सड़कों की मरम्मत का कार्य भी तेजी से कराया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल बॉर्डर पर बादल फटा, पूरा गांव तबाह! एक शव बरामद
गौरतलब है कि बादल फटने के कारण मल्ली बाजार, ग्वाल गांव और खोतीला में सड़कों पर मलबा जमा हो गया है. वहीं, बादल फटने से नेपाल में कई मकानों के ध्वस्त होने और कई लोगों के लापता होने की सूचना है. घटना के बाद एसडीआरएफ ने राहत और बचाव अभियान चलाते हुए 65 साल की बुजुर्ग पशुपति देवी का शव बरामद कर स्थानीय पुलिस को सौंपा. जबकि लापता अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.
जानकारी मिली है कि खोतिला व्यासनगर के पास काली नदी में लगभग दो किमी लंबी झील बनने से व्यासनगर के 50 से अधिक मकान जलमग्न हो गए हैं. वहीं, पुल पार नेपाल के लासकु में भी भारी बारिश से तबाही हुई है. आपदा प्रबंधन, राजस्व दल, एसडीआरएफ और पुलिस टीम राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है.