पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ में आयोजित 'दीदी-बैंणा' नारी शक्ति महोत्सव में शिरकत की. इस दौरान सीएम धामी ने करीब 217 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही कहा कि इन योजनाओं से पिथौरागढ़ में विकास रफ्तार पकड़ेगा.
-
इस अवसर पर बुजुर्गों, मातृशक्ति और युवाओं का आशीर्वाद, स्नेह और अभूतपूर्व समर्थन प्राप्त हुआ।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 16, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस उत्साह एवं असीम प्रेम के लिए पिथौरागढ़ की देवतुल्य जनता का हार्दिक आभार! pic.twitter.com/IrKFBSGuwQ
">इस अवसर पर बुजुर्गों, मातृशक्ति और युवाओं का आशीर्वाद, स्नेह और अभूतपूर्व समर्थन प्राप्त हुआ।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 16, 2024
इस उत्साह एवं असीम प्रेम के लिए पिथौरागढ़ की देवतुल्य जनता का हार्दिक आभार! pic.twitter.com/IrKFBSGuwQइस अवसर पर बुजुर्गों, मातृशक्ति और युवाओं का आशीर्वाद, स्नेह और अभूतपूर्व समर्थन प्राप्त हुआ।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 16, 2024
इस उत्साह एवं असीम प्रेम के लिए पिथौरागढ़ की देवतुल्य जनता का हार्दिक आभार! pic.twitter.com/IrKFBSGuwQ
दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पिथौरागढ़ के देव सिंह मैदान में आयोजित 'दीदी बैंणा' नारी शक्ति महोत्सव कार्यक्रम पहुंचे. इससे पहले उन्होंने विशाल रोड शो किया. जिसमें लोगों की भीड़ उमड़ी. वहीं, दीदी बैणा नारी शक्ति महोत्सव को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि आज 217 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है, जो पिथौरागढ़ के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी. इन योजनाओं के धरातल पर उतरने से पिथौरागढ़ का विकास सुनिश्चित होगा.
ये भी पढ़ेंः सीएम धामी ने यूकेएसएसएससी द्वारा चयनित 26 अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र, खिल गए युवाओं के चेहरे
-
"जल्द ही पिथौरागढ़ जनपद में भी अपना मेडिकल कॉलेज होगा। मंत्रीमंडल ने इसमें अपनी सहमति दे दी है। डबल इंजन सरकार के बिना ये काम संभव नहीं था।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/CnmGUsX7MJ
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) January 16, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">"जल्द ही पिथौरागढ़ जनपद में भी अपना मेडिकल कॉलेज होगा। मंत्रीमंडल ने इसमें अपनी सहमति दे दी है। डबल इंजन सरकार के बिना ये काम संभव नहीं था।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/CnmGUsX7MJ
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) January 16, 2024"जल्द ही पिथौरागढ़ जनपद में भी अपना मेडिकल कॉलेज होगा। मंत्रीमंडल ने इसमें अपनी सहमति दे दी है। डबल इंजन सरकार के बिना ये काम संभव नहीं था।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/CnmGUsX7MJ
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) January 16, 2024
वहीं, सीएम धामी ने कहा कि पिथौरागढ़ मेरी जन्मभूमि है. जो स्नेह यहां से मिला है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है. इससे पिथौरागढ़ भी अछूता नहीं है. साथ ही कहा कि जल्द ही पिथौरागढ़ जिले में भी अपना मेडिकल कॉलेज होगा. इस पर मंत्रिमंडल ने अपनी सहमति दे दी है. सीएम धामी का साफ कहना था कि डबल इंजन सरकार के बिना ये काम संभव नहीं था.
-
"हमारे कई जनप्रतिनिधि नैनीसैनी से हवाई सेवा शुरू करने को लेकर प्रयासरत थे। इसकी ट्रायल लैडिंग सफल हो चुकी है। जैसे ही इसकी अनुमति मिलेगी नियमित हवाई सेवा यहां से शुरू हो जाएगी।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/R4ymZMonIL
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) January 16, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">"हमारे कई जनप्रतिनिधि नैनीसैनी से हवाई सेवा शुरू करने को लेकर प्रयासरत थे। इसकी ट्रायल लैडिंग सफल हो चुकी है। जैसे ही इसकी अनुमति मिलेगी नियमित हवाई सेवा यहां से शुरू हो जाएगी।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/R4ymZMonIL
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) January 16, 2024"हमारे कई जनप्रतिनिधि नैनीसैनी से हवाई सेवा शुरू करने को लेकर प्रयासरत थे। इसकी ट्रायल लैडिंग सफल हो चुकी है। जैसे ही इसकी अनुमति मिलेगी नियमित हवाई सेवा यहां से शुरू हो जाएगी।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/R4ymZMonIL
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) January 16, 2024
मानसखंड के अंतर्गत पिथौरागढ़ के मंदिरों को विकसित किया जा रहा है. अब नैनी सैनी एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसकी ट्रायल लैंडिंग सफल हो चुकी है. जैसे ही इसकी अनुमति मिलेगी, वैसे ही नियमित रूप से हवाई सेवाएं शुरू हो जाएंगी. सीएम धामी ने कहा कि बिना मातृशक्ति के किसी भी देश का विकास संभव नहीं है. पीएम मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के लिए कई काम हो रहे हैं.