ETV Bharat / state

बेरीनाग: सीएम ने आत्मनिर्भर भारत पर जनप्रतिनिधियों संग किया ई-संवाद - Block chief Vinita Bafila

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ आत्मनिर्भर भारत को लेकर ई-संवाद किया. इस दौरान क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

सीएम ने जनप्रतिनिधियों संग किया ई-संवाद
सीएम ने जनप्रतिनिधियों संग किया ई-संवाद
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 8:36 PM IST

बेरीनाग: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ आत्मनिर्भर भारत के मुद्दे पर ई-संवाद किया. जिसको लेकर विकासखंड बेरीनाग के जीआईसी चैड़मन्या और पांखू में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान चैड़मन्या में ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला के नेतृत्व में कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे. सीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत निर्माण में पंचायत प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ग्राम स्वराज को साकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सभी को मिलकर कार्य करना है. कोविड-19 के दौर में पंचायत प्रतिनिधियों ने एक योद्धा की तरह अपनी भूमिका निभाई है. कोरोना से लड़ाई लंबे समय तक चलेगी. ऐसे में सतर्कता और जागरुकता का ध्यान देते हुए इस बीमारी को खत्म करना है. उन्होंने प्रतिनिधियों से सामाजिक दूरी बनाने और मास्क पहने के लिए ग्रामीणों को जागरुक करने की अपील की.

सीएम ने कार्यक्रम को दौरान कहा कि प्रत्येक गांव को इंटरनेट सेवा से जोड़ा जाएगा. जिससे एक विकास का नया युग आरम्भ होगा. इससे ग्रामीण अंचलों की अर्थवस्था को गति मिलेगी. प्रदेश में लोगों को रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू की गयी है, जिसमें 150 तरह के कार्य किये जा सकते हैं.

पढ़ें- आर्थिक संकट से जूझ रहा महान सर्वेयर नैन सिंह रावत का परिवार, सतपाल महाराज ने की मदद

सीएम ने कहा कि किसानों के लिए अनेक योजनायें शुरू की गई हैं. इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला, जिला पंचायत सदस्य नंदन बाफिला, दीवाकर सिंह रावल, खंड शिक्षा अधिकारी तरुण पंत, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक मेहता, विपीन जोशी, सीएस देउपा सहित कई ग्राम पंचायतों के प्रधान भी मौजूद रहे.

बेरीनाग: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ आत्मनिर्भर भारत के मुद्दे पर ई-संवाद किया. जिसको लेकर विकासखंड बेरीनाग के जीआईसी चैड़मन्या और पांखू में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान चैड़मन्या में ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला के नेतृत्व में कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे. सीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत निर्माण में पंचायत प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ग्राम स्वराज को साकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सभी को मिलकर कार्य करना है. कोविड-19 के दौर में पंचायत प्रतिनिधियों ने एक योद्धा की तरह अपनी भूमिका निभाई है. कोरोना से लड़ाई लंबे समय तक चलेगी. ऐसे में सतर्कता और जागरुकता का ध्यान देते हुए इस बीमारी को खत्म करना है. उन्होंने प्रतिनिधियों से सामाजिक दूरी बनाने और मास्क पहने के लिए ग्रामीणों को जागरुक करने की अपील की.

सीएम ने कार्यक्रम को दौरान कहा कि प्रत्येक गांव को इंटरनेट सेवा से जोड़ा जाएगा. जिससे एक विकास का नया युग आरम्भ होगा. इससे ग्रामीण अंचलों की अर्थवस्था को गति मिलेगी. प्रदेश में लोगों को रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू की गयी है, जिसमें 150 तरह के कार्य किये जा सकते हैं.

पढ़ें- आर्थिक संकट से जूझ रहा महान सर्वेयर नैन सिंह रावत का परिवार, सतपाल महाराज ने की मदद

सीएम ने कहा कि किसानों के लिए अनेक योजनायें शुरू की गई हैं. इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला, जिला पंचायत सदस्य नंदन बाफिला, दीवाकर सिंह रावल, खंड शिक्षा अधिकारी तरुण पंत, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक मेहता, विपीन जोशी, सीएस देउपा सहित कई ग्राम पंचायतों के प्रधान भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.