बेरीनाग: प्रशासन के द्वारा निर्धारित स्थान पर पटाखों की दुकान नहीं लगाने पर कार्रवाई की गई है. प्रभारी तहसीलदार हिमांशु जोशी के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की और दो दुकान स्वामियों के द्वारा अपने ही दुकानों से पटाखें बेचे जाने पर उनका चालान करने के साथ दुकान को बंद कराया गया.
ये भी पढ़ें : गीता ने ऐपण से 'आत्मनिर्भर भारत' का दिया संदेश, सोशल मीडिया पर छाई कला
वहीं, प्रशासन के द्वारा निर्धारित स्थान रामलीला मैदान और जीआईसी मैदान में दुकान नहीं लगाकर कुछ व्यापारियों ने पुराने बाजार में ही दुकान लगा दी थी. जिस पर 11 दुकानों का चालान करने के साथ जुर्माना वसूला और निर्धारित स्थान पर पटाखों की दुकान लगाने के आदेश दिए गए हैं.