ETV Bharat / state

CDO ने किया दारमा घाटी का दौरा, दुग्तु गांव में लोगों की समस्या भी सुनी - दुग्तु गांव न्यूज

दारमा घाटी को जोड़ने वाली सड़क पिछले ढाई महीने से बंद हैं, जिस कारण यहां हेलीकॉप्टर के जरिये राहत पहुंचाई जा रही है. सोमवार को सीडीओ ने दारमा घाटी का दौरा किया.

pithoragarh
pithoragarh
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 8:28 PM IST

पिथौरागढ़: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अनुराधा पाल ने धारचूला तहसील के उच्च हिमालयी क्षेत्र के विभिन्न गांवों का हवाई निरीक्षण किया. साथ ही सीडीओ ने दारमा घाटी के दुग्तु गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने व्यास घाटी के गूंजी में कोविड वैक्सीनेशन के लिए गयी चिकित्सा विभाग की टीम से टीकाकरण की भी जानकारी ली और टीम को हेलीकॉप्टर से धारचूला पहुंचाया.

मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल ने आज (सोमवार) धारचूला तहसील की दारमा घाटी का हेलीकॉप्टर से दौरा किया. मुख्य विकास अधिकारी ने दुग्तु पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या भी सुनी और क्षेत्र में बीएडीपी के कार्यो का जायजा भी लिया गया.

पढ़ें- अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालात में मौत, आखिरी रहा हरिद्वार कुंभ, संतों में शोक

दुग्तु में बैठक में स्थानीय लोगों ने चीनी की समस्या, सोलर लाइट उपलब्ध कराने के साथ ही क्षेत्र में तत्काल एएनएम की नियुक्ति करने और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग रखी, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को शीघ्र ही समस्याओं का निराकरण किए जाने के लिए आश्वस्त किया.

क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी से दारमा, चौदास और व्यास घाटी में हेलीकॉप्टर से पहुंचाई जा रही खाद्य सामग्री की जानकारी लेते हुए खाद्य आपूर्ति कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

भ्रमण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने क्षेत्र में बने होम स्टे का भी निरीक्षण किया. साथ ही लोगों को होम स्टे में अधिकाधिक पंजीकरण किए जाने के लिए भी प्रेरित किया गया. बता दें कि दारमा घाटी को जोड़ने वाली सड़क पिछले ढाई महीने से बंद हैं, जिस कारण यहां हेलीकॉप्टर के जरिये राहत पहुंचाई जा रही है.

पिथौरागढ़: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अनुराधा पाल ने धारचूला तहसील के उच्च हिमालयी क्षेत्र के विभिन्न गांवों का हवाई निरीक्षण किया. साथ ही सीडीओ ने दारमा घाटी के दुग्तु गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने व्यास घाटी के गूंजी में कोविड वैक्सीनेशन के लिए गयी चिकित्सा विभाग की टीम से टीकाकरण की भी जानकारी ली और टीम को हेलीकॉप्टर से धारचूला पहुंचाया.

मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल ने आज (सोमवार) धारचूला तहसील की दारमा घाटी का हेलीकॉप्टर से दौरा किया. मुख्य विकास अधिकारी ने दुग्तु पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या भी सुनी और क्षेत्र में बीएडीपी के कार्यो का जायजा भी लिया गया.

पढ़ें- अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालात में मौत, आखिरी रहा हरिद्वार कुंभ, संतों में शोक

दुग्तु में बैठक में स्थानीय लोगों ने चीनी की समस्या, सोलर लाइट उपलब्ध कराने के साथ ही क्षेत्र में तत्काल एएनएम की नियुक्ति करने और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग रखी, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को शीघ्र ही समस्याओं का निराकरण किए जाने के लिए आश्वस्त किया.

क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी से दारमा, चौदास और व्यास घाटी में हेलीकॉप्टर से पहुंचाई जा रही खाद्य सामग्री की जानकारी लेते हुए खाद्य आपूर्ति कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

भ्रमण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने क्षेत्र में बने होम स्टे का भी निरीक्षण किया. साथ ही लोगों को होम स्टे में अधिकाधिक पंजीकरण किए जाने के लिए भी प्रेरित किया गया. बता दें कि दारमा घाटी को जोड़ने वाली सड़क पिछले ढाई महीने से बंद हैं, जिस कारण यहां हेलीकॉप्टर के जरिये राहत पहुंचाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.