पिथौरागढ़: अक्सर देखने को मिलता है कि आपसी संबंध में शारीरिक संबंध बनाए जाने के बाद जब महिला पुरुष में अनबन होती है तो महिला द्वारा दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाता है. ऐसे में पिथौरागढ़ जनपद की रहने वाली एक महिला को आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बनाने के बाद एक व्यक्ति को ब्लैकमेल करना भारी पड़ गया. पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर महिला सहित एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर धारा 41 (क) सीआरपीसी के तहत नोटिस तामिल कर जवाब मांगा है.
पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र पिथौरागढ़ निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि आउटसोर्स के माध्यम से एक महिला उसके कार्यालय में डाटा ऑपरेटर के रूप में कार्यरत थी. जिससे उसकी दोस्ती हो गई और दोनों में आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बने. जिसके बाद उक्त उक्त महिला की फरवरी 2022 में नौकरी की तैनाती समाप्त हो गई. महिला ने एक दिन उक्त व्यक्ति को ब्लैकमेल करते हुए कहा कि हम दोनों के संबंध के बारे में उसके एक रिश्तेदार को पता चल गया है. ऐसे में वह फिर से उसको नौकरी में बहाली करवाने और 10 लाख रुपए की डिमांड करते हुए ब्लैकमेल करने लगी.
पढ़ें- अंकिता भंडारी केस: न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर लोग, बदरीनाथ NH किया जाम
वहीं, महिला ने धमकी दी कि अगर वह उसको 10 लाख रुपए नहीं देगा तो उसका फोटो वीडियो उसके पत्नी और उसको बहन को दे देगी. इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए महिला और एक व्यक्ति को को थाने बुलाकर पूछताछ की तो पूरा मामला संदिग्ध प्राप्त हुआ. जिस पर पुलिस ने महिला और उस व्यक्ति के खिलाफ धारा 41 (क) सीआरपीसी के तहत नोटिस तामिल करते हुए कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत होने को कहा है.