ETV Bharat / state

शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर की 200 करोड़ की ठगी, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पिथौरागढ़ में पुलिस ने ठगी के मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इन लोगों ने हजारों परिवारों को करोड़ों का चूना लगाया है. वहीं, पुलिस अब इन ठगों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.

pithougarh
पांच लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ ठगी का मुकदमा
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 6:04 PM IST

पिथौरागढ़: सीमांत जिले में पुलिस ने करोड़ों की ठगी के मामले में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है. ठगों ने शेयर मार्केट के नाम पर लोगों से 200 करोड़ रुपए इकट्ठा किए और फरार हो गए. लोगों ने बताया कि ये ठग केके गैस एजेंसी के नाम पर भी हजारों लोगों को चूना लगा चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज होने कर आरोपियों की धर-पकड़ तेज कर दी है.

लोगों ने बताया कि ये ठग लाखों रुपए ब्याज दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठते हैं. इतना ही नहीं, ठग ग्राहकों को पैसा लौटाते समय पूरा मूलधन लौटाने का भी विश्वास दिलाते थे. ग्राहकों का विश्वास बनाने के लिए कुछ समय तक मोटी रकम भी दी गई. लेकिन पिछले डेढ़ साल से पांचों ठग लापता हैं. ये आरोपी पिथौरागढ़ के ही रहने वाले हैं, लेकिन वर्तमान में इनका कुछ भी अता-पता नहीं है.

पांच लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ ठगी का मुकदमा

ये भी पढ़ें: कोविड कर्फ्यू में राहत के बावजूद बाजारों में सन्नाटा, जानिए पलटन मार्केट का हाल

वहीं, पुलिस ने 200 करोड़ की ठगी के मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिनके नाम धर्मेश जोशी, जगदीश पुनेठा, जगदीश बोरा, भुवन जोशी और प्रकाश जोशी हैं. इन ठगों ने हजारों परिवारों के पैसों का वारा न्यारा कर दिया है. वहीं, अब इन परिवारों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.

कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने ज्यादा ब्याज पाने के चक्कर में अपनी जिंदगी भर की जमापूंजी इन के हवाले कर दी. ठगी के शिकार हुए हजारों लोग अब पुलिस की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं.

पिथौरागढ़: सीमांत जिले में पुलिस ने करोड़ों की ठगी के मामले में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है. ठगों ने शेयर मार्केट के नाम पर लोगों से 200 करोड़ रुपए इकट्ठा किए और फरार हो गए. लोगों ने बताया कि ये ठग केके गैस एजेंसी के नाम पर भी हजारों लोगों को चूना लगा चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज होने कर आरोपियों की धर-पकड़ तेज कर दी है.

लोगों ने बताया कि ये ठग लाखों रुपए ब्याज दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठते हैं. इतना ही नहीं, ठग ग्राहकों को पैसा लौटाते समय पूरा मूलधन लौटाने का भी विश्वास दिलाते थे. ग्राहकों का विश्वास बनाने के लिए कुछ समय तक मोटी रकम भी दी गई. लेकिन पिछले डेढ़ साल से पांचों ठग लापता हैं. ये आरोपी पिथौरागढ़ के ही रहने वाले हैं, लेकिन वर्तमान में इनका कुछ भी अता-पता नहीं है.

पांच लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ ठगी का मुकदमा

ये भी पढ़ें: कोविड कर्फ्यू में राहत के बावजूद बाजारों में सन्नाटा, जानिए पलटन मार्केट का हाल

वहीं, पुलिस ने 200 करोड़ की ठगी के मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिनके नाम धर्मेश जोशी, जगदीश पुनेठा, जगदीश बोरा, भुवन जोशी और प्रकाश जोशी हैं. इन ठगों ने हजारों परिवारों के पैसों का वारा न्यारा कर दिया है. वहीं, अब इन परिवारों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.

कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने ज्यादा ब्याज पाने के चक्कर में अपनी जिंदगी भर की जमापूंजी इन के हवाले कर दी. ठगी के शिकार हुए हजारों लोग अब पुलिस की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.