ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर कैबिनेट मंत्री ने ली जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक - Minister holds a meeting to prevent corona infection

पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की.

Pithoragarh
कैबिनेट मंत्री ने ली जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक.
author img

By

Published : May 3, 2021, 9:12 AM IST

Updated : May 3, 2021, 9:59 AM IST

पिथौरागढ़ : प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने मीटिंग ली. जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक में कैबिनेट मंत्री ने संक्रमण को रोकने के उपायों के साथ ही बेहतर इलाज लिए प्लान बनाने के निर्देश दिए . बैठक में जिले भर में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाने पर भी विचार किया गया. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो लॉकडाउन लगाया जाएगा.

कोरोना को लेकर कैबिनेट मंत्री ने ली जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने रविवार को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मंत्री ने रिक्त पैरामेडिकल स्टाफ को आउट सोर्सिंग के माध्यम से नियमानुसार भरें जाने के निर्देश दिए. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिला मुख्यालय में आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त एम्बुलेंस रखी जाएं, ताकि मरीजों को लाने और ले जाने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो.

पढ़ें:कोविड केयर सेंटर में मरीजों को परोसा जा रहा पहाड़ी व्यंजन

समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने जनपद में कोराना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में हो रही वृद्धि के दृृष्टिगत सभी कोविड केयर केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर तथा दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए. साथ ही आवश्यकता प्रतीत होने पर अतिरिक्त दवाई, उपकरणों व ऑक्सीजन खरीदने के निर्देश दिए. बैठक में मंत्री ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में भी जिले के कोरोना मरीजों को रखे जाने के लिए जिलाधिकारी, अल्मोड़ा से समन्वय स्थापित करते हुए अल्मोड़ा में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जाए.

पिथौरागढ़ : प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने मीटिंग ली. जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक में कैबिनेट मंत्री ने संक्रमण को रोकने के उपायों के साथ ही बेहतर इलाज लिए प्लान बनाने के निर्देश दिए . बैठक में जिले भर में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाने पर भी विचार किया गया. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो लॉकडाउन लगाया जाएगा.

कोरोना को लेकर कैबिनेट मंत्री ने ली जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने रविवार को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मंत्री ने रिक्त पैरामेडिकल स्टाफ को आउट सोर्सिंग के माध्यम से नियमानुसार भरें जाने के निर्देश दिए. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिला मुख्यालय में आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त एम्बुलेंस रखी जाएं, ताकि मरीजों को लाने और ले जाने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो.

पढ़ें:कोविड केयर सेंटर में मरीजों को परोसा जा रहा पहाड़ी व्यंजन

समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने जनपद में कोराना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में हो रही वृद्धि के दृृष्टिगत सभी कोविड केयर केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर तथा दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए. साथ ही आवश्यकता प्रतीत होने पर अतिरिक्त दवाई, उपकरणों व ऑक्सीजन खरीदने के निर्देश दिए. बैठक में मंत्री ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में भी जिले के कोरोना मरीजों को रखे जाने के लिए जिलाधिकारी, अल्मोड़ा से समन्वय स्थापित करते हुए अल्मोड़ा में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जाए.

Last Updated : May 3, 2021, 9:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.