पिथौरागढ़: कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल से शानदार बताया है. पिथौरागढ़ पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने प्रेसवार्ता कर मोदी सरकार के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से दुनिया के शक्तिशाली देश नहीं निपट पा रहे हैं. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने सही समय पर सही फैसला लेकर देश को बचाया है.
पढ़ें: सीआईआई की सालाना बैठक में बोले पीएम- देश को आत्मनिर्भर बनाने का लें संकल्प
इस दौरान अरविंद पांडे ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में मोदी सरकार ने देश के हित में जो फैसले लिए उसे जनता ने पूरी तरह माना है. अरविंद पांडे ने कहा है कि कोरोना महामारी को लेकर मोदी सरकार के एक्शन प्लान की दुनिया के तमाम देश तारीफ कर रहे हैं. वहीं, मोदी ने कोरोना को लेकर पूरी दुनिया को नई राह दिखाने का काम किया है.