ETV Bharat / state

उत्तराखंड परिवहन निगम की बस बीच बाजार हुई ब्रेक डाउन, यात्रियों में आक्रोश

टनकपुर से बेरीनाग आ रही बस अचानक बेरी नाग बाजार में खराब हो गई. बस खराब होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

bus
author img

By

Published : May 30, 2019, 10:15 AM IST

बेरीनाग: उत्तराखंड परिवहन निगम की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. कभी बीच रास्तें में खराब होना तो कभी चलते चलते टायर निकल जाना आम बात हो गई है. इसी कड़ी में टनकपुर से बेरीनाग आ रही बस अचानक बेरी नाग बाजार में खराब हो गई. बस खराब होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिसके चलते यात्रियों में परिवहन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिला.

पढ़ें: सीएम के आश्वासन के बाद भी परेशानी जस की तस, तहसील मुख्यालय में गरजे ग्रामीण

बता दें कि टनकपुर डीपों की बस प्रतिदिन 197 किलोमीटर की दूरी तय बेरीनाग पहुंचती है. जोकि इस रूट पर चलने वाली एकमात्र बस है. महज ढाई लाख किलोमीटर चली बस के खराब होने से यात्रियों में खासा आक्रोश देखने को मिला. जिसके बाद चालक और परिचालक ने बस को ठीक करने की कोशिश की. लेकिन बस ठीक नहीं हुई.

पढ़ें: हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्री गुरुद्वारा कमेटी की इन बातों का रखें ख्याल, नहीं होगी परेशानी

वहीं, वाहन चालक का कहना है कि तनीकी खराबी के कारण बस चल नहीं पा रही है. परिवहन विभाग के अधिकारियों को बस के खराब होने की जानकारी दे दी गई है.

बेरीनाग: उत्तराखंड परिवहन निगम की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. कभी बीच रास्तें में खराब होना तो कभी चलते चलते टायर निकल जाना आम बात हो गई है. इसी कड़ी में टनकपुर से बेरीनाग आ रही बस अचानक बेरी नाग बाजार में खराब हो गई. बस खराब होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिसके चलते यात्रियों में परिवहन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिला.

पढ़ें: सीएम के आश्वासन के बाद भी परेशानी जस की तस, तहसील मुख्यालय में गरजे ग्रामीण

बता दें कि टनकपुर डीपों की बस प्रतिदिन 197 किलोमीटर की दूरी तय बेरीनाग पहुंचती है. जोकि इस रूट पर चलने वाली एकमात्र बस है. महज ढाई लाख किलोमीटर चली बस के खराब होने से यात्रियों में खासा आक्रोश देखने को मिला. जिसके बाद चालक और परिचालक ने बस को ठीक करने की कोशिश की. लेकिन बस ठीक नहीं हुई.

पढ़ें: हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्री गुरुद्वारा कमेटी की इन बातों का रखें ख्याल, नहीं होगी परेशानी

वहीं, वाहन चालक का कहना है कि तनीकी खराबी के कारण बस चल नहीं पा रही है. परिवहन विभाग के अधिकारियों को बस के खराब होने की जानकारी दे दी गई है.

Intro:बस खराब Body:बेरीनाग।
बस खराब होने यात्रियों की हुई फजीहत

बेरीनाग। उŸाराखंड परिहन निगम की व्यवस्था दिनप्रतिदिन खराब होती जा रही है कभी बीच रास्तें में खराब होना तो कभी चलते चलते टायर निकल जाने सहित कई घटनाये देखने को मिलती है। टनकपुर डीपों की बस प्रतिदिन टनकुपर से बेरीनाग 197 किलोमीटर की दूरी तय करके यहां पर पहुंचती है बुधवार देर शाम को टनकुपर से बेरीनाग में पहुंचने के दौरान बस नम्बर यूके 07पीए 3178 अचानक बेरीनाग बाजार में खराब हो गयी।चालक और वाहन चालक के द्वारा पूरी रात बस को ठीक करने की कोशिश की गयी। लेकिन बस ठीक नही हुआ।बस ढाई लाख किलोमीटर चल चुकी है। गुरूवार सुबह 5 बजे यहां से टनकपुर जाने के लिए दर्जनों यात्री जब बस के पास पहुंचे तो कुछ देर रूकने के बाद निराश होकर जाना पड़ा। बसों की बदहाल व्यवस्था को लेकर यात्रियों में काफी आक्रोश देखने को मिला। इस मार्ग से होकर मात्र एक यही बस जाती है जिसके लिए बागेश्वर कांडा थल आदि के लोग इस बस से यात्रा करने के लिए एक दिन पहले यहां पर पहुंच जाते है चालक ने बताया कि परिवहन विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। तकनीकी खराबी आने के कारण बस चल नही पा रही है।
Conclusion:लापरवाही
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.