पिथौरागढ़: मुनस्यारी-मिलम मोटरमार्ग में काम कर रहे 60 मजदूरों को बीआरओ ने हटा दिया है. जिसके बाद मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. हालांकि, प्रशासन का कहना है कि मोटरमार्ग में काम पूरा हो गया था. जिसके बाद मजदूरों को पूरी मजदूरी दे दी गई है. अगर भविष्य में कोई काम फिर से बीआरओ शुरू करेगा तो इन्हीं मजदूरों को काम पर रखा जाएगा.
बता दें, पिथौरागढ़ में बीआरओ के अधीन काम कर रहे मुनस्यारी के 60 मजदूरों को काम से छुट्टी दे दी गयी है. जिस कारण ये मजदूर अब रोजी-रोटी के संकट से जूझने को मजबूर है. ये सभी मजदूर मुनस्यारी-मिलम मोटरमार्ग के निर्माण कार्य में लगे हुए थे, मगर मजदूरों का अनुबंध खत्म होने पर इन्हें काम से हटा दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान काम से हटाए जाने पर अब मजदूर रोजी-रोटी को मोहताज हो गए है.
पढ़े- कोरोना का कहर: देश के अन्य राज्यों के बाद अब उत्तराखंड में भी पत्रकारों का चेकअप
वहीं, जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि मजदूरों का अनुबंध खत्म होने पर उन्हें पूरी मजदूरी दे दी गयी है. साथ ही जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि नया काम शुरू होने पर बीआरओ ने इन मजदूरों को वापस काम पर रखा जाएगा.