पिथौरागढ़: बीजेपी की जिला स्तरीय सदस्यता कार्यशाला का मुख्यालय में आयोजन किया गया. कार्यशाला में सभी मंडलों के सदस्यता अभियान प्रभारी मौजूद रहे. जिले में बीजेपी ने इस बार 62 हजार नए कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य रखा है. सदस्यता कार्यशाला में धारचूला से दो बार निर्दलीय विधायक रहे गगन सिंह रजवार ने भी इस बार भाजपा का दामन थामा है.
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष केदार जोशी और महामंत्री राजेन्द्र भंडारी की मौजूदगी में आयोजित सदस्यता कार्यशाला में कई नए लोग भाजपा में शामिल हुए. कार्यशाला में प्रत्येक कार्यकर्ताओं को पार्टी ने दो बूथों की जिम्मेदारी दी है.
ये भी पढ़ें: ट्रैकिंग के लिए सरकार बना सकती है नीति, हादसों को लेकर सजग हुई सरकार
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष केदार जोशी ने बताया कि प्रदेश में इस बार 10 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसे सभी कार्यकर्ता मिलकर पूरा करेंगे. जोशी ने साफ किया कि जो कार्यकर्ता कम से कम 50 सदस्य बनाएगा. वही संगठन में पदाधिकारी को ही चुनाव में टिकट दिया जाएगा.