ETV Bharat / state

ब्लॉक प्रमुख चुनाव: बेरीनाग में रहा भाजपा का कब्जा, विनीता बाफिला ने 12 वोटों से हासिल की जीत - ब्लॉक प्रमुख चुनाव बेरीनाग

बेरीनाग ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा का कब्जा रहा. ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला को 24 मत मिले.

ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा का कब्जा.
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 10:02 AM IST

बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा ने कब्जा जमा लिया है. ब्लॉक प्रमुख के पद पर विनीता बाफिला, ज्येष्ठ प्रमुख के पद पर सुरेन्द्र पांगती और कनिष्ठ प्रमुख के पद पर कविता टम्टा ने जीत दर्ज की है. चुनाव में 37 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भाग लिया था.

मामले में चुनाव अधिकारी जीएस धर्मशक्तू ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला को 24 मत और ममता देवी को 12 मत मिले .उन्होंने बताया कि एक मत निरस्त भी हुआ. विनीता 12 मतों से विजयी घोषित हुईं.

ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा का कब्जा.

यह भी पढ़ें-कोटद्वार: अतिक्रमण मामले में मेयर हेमलता नेगी को कारण बताओ नोटिस जारी

वहीं, ज्येष्ठ प्रमुख पद सुरेन्द्र पांगती को 26 और ललित मोहन को 11 मत मिले. सुरेन्द्र पांगती 15 मतों से विजय रहे. वहीं, कनिष्ठ प्रमुख के पद पर कविता टम्टा पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हुई थीं. विजयी प्रत्याशियों को जीत के बाद प्रमाण पत्र प्रदान किये गये. थानाध्यक्ष, हेमपंत ने नेतृत्व भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. चुनाव संपन्न कराने में खंड विकास अधिकारी आरएस नौटियाल, एसएस दरियाल आदि मौजूद थे. विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने विकास खंड परिसर से बेरीनाग बाजार में ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ विजय जुलूस निकालकर जश्न मनाया.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड पंचायत चुनाव: बीजेपी ने 70 फीसदी सीटों पर किया जीत का दावा

जुलूस में विधायक मीना गंगोला, गंगोलीहाट की ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगोला, मंडल अध्यक्ष धीरज बिष्ट, नरेन्द्र रौतेला, दलबहादुर बाफिला, नन्दन बाफिला, गोविंद भंडारी, गोकुल गंगोला, रमेश बोरा, चन्दन कोश्यारी, हरीश कांरेगा, हरीश बाफिला, मंजू बाफिला सहित आदि मौजूद थे.

बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा ने कब्जा जमा लिया है. ब्लॉक प्रमुख के पद पर विनीता बाफिला, ज्येष्ठ प्रमुख के पद पर सुरेन्द्र पांगती और कनिष्ठ प्रमुख के पद पर कविता टम्टा ने जीत दर्ज की है. चुनाव में 37 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भाग लिया था.

मामले में चुनाव अधिकारी जीएस धर्मशक्तू ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला को 24 मत और ममता देवी को 12 मत मिले .उन्होंने बताया कि एक मत निरस्त भी हुआ. विनीता 12 मतों से विजयी घोषित हुईं.

ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा का कब्जा.

यह भी पढ़ें-कोटद्वार: अतिक्रमण मामले में मेयर हेमलता नेगी को कारण बताओ नोटिस जारी

वहीं, ज्येष्ठ प्रमुख पद सुरेन्द्र पांगती को 26 और ललित मोहन को 11 मत मिले. सुरेन्द्र पांगती 15 मतों से विजय रहे. वहीं, कनिष्ठ प्रमुख के पद पर कविता टम्टा पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हुई थीं. विजयी प्रत्याशियों को जीत के बाद प्रमाण पत्र प्रदान किये गये. थानाध्यक्ष, हेमपंत ने नेतृत्व भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. चुनाव संपन्न कराने में खंड विकास अधिकारी आरएस नौटियाल, एसएस दरियाल आदि मौजूद थे. विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने विकास खंड परिसर से बेरीनाग बाजार में ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ विजय जुलूस निकालकर जश्न मनाया.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड पंचायत चुनाव: बीजेपी ने 70 फीसदी सीटों पर किया जीत का दावा

जुलूस में विधायक मीना गंगोला, गंगोलीहाट की ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगोला, मंडल अध्यक्ष धीरज बिष्ट, नरेन्द्र रौतेला, दलबहादुर बाफिला, नन्दन बाफिला, गोविंद भंडारी, गोकुल गंगोला, रमेश बोरा, चन्दन कोश्यारी, हरीश कांरेगा, हरीश बाफिला, मंजू बाफिला सहित आदि मौजूद थे.

Intro:ब्लाक प्रमुख में भाजपा का कब्जा Body:
बेरीनाग।
बेरीनाग में भाजपा की विनीता बनी ब्लाक प्रमुख
सुरेन्द्र ज्येष्ठ प्रमुख, कविता कनिष्ठ प्रमुख
फोटो। बेरीनाग में जीत के जुलूस में समर्थकों का अभिवादन करते ब्लाक प्रमुख विनीता 6बीएनजी 1पी
बेरीनाग। बेरीनाग में ब्लाक प्रमुख पद पर भाजपा का कब्जा रहा। भाजपा की ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला ज्येष्ठ प्रमुख सुरेन्द्र पांगती,कनिष्ठ प्रमुख में कविता कनिष्ठ प्रमुख के पद पर विजयी रही।
37 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भाग लिया। चुनाव अधिकारी जीएस धर्मशक्तू ने बताया कि ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला को 24 मत और ममता देवी को 12 मत और एक मत निरस्त हुआ। विनीता 12 मतों से विजय धोषित हुए। ज्येष्ठ प्रमुख पद सुरेन्द्र पांगती को 26 और ललित मोहन को 11 मत मिले।सुरेन्द्र पांगती 15 मतों से विजय रहे।कनिष्ठ प्रमुख के पद पर कविता टम्टा पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हुई थी। विजय प्रत्याशी को जीत के बाद प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। सुबह से थानाध्यक्ष हेम पंत ने नेतृत्व भारी पुलिस बल मौजूद थे।चुनाव समंपन कराने में खंड विकास अधिकारी आरएस नौटियाल,एसएस दरियाल सहित आदि मौजूद थे। विजय प्रत्याशियों के समर्थकों ने विकास खंड परिसर से बेरीनाग बाजार में ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ विजय जुलूस निकालकर जश्न मनाया। इस मौके पर विधायक मीना गंगोला,ब्लाक प्रमुख गंगोलीहाट अर्चना गंगोला,मंडल अध्यक्ष धीरज बिष्ट,नरेन्द्र रौतेला,दलबहादुर बाफिला,नन्दन बाफिला,गोविंद भंडारी,गोकुल गंगोला,रमेश बोरा,चन्दन कोश्यारी,हरीश कांेरगा,हरीश बाफिला,मंजू बाफिला सहित आदि मौजूद थे।
बाइट विनीता बाफिला नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख बेरीनाग
नोट-ये खबर कल भेजी नही लग पाई।आज लगवा दीजिएगा जी Conclusion:ब्लाक प्रमुख चुनाव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.