पिथौरागढ़: सीमांत जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी ने बड़े अधिकारियों पर निशाना साधा है. जोशी का कहना है कि स्वास्थ्य महकमे के बड़े अधिकारी सही रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं, जिस कारण लॉकडाउन के दौरान जिले की स्वास्थ्य सेवा पटरी से उतर गई है.
आपको बता दें कि बीते दिनों सही इलाज नहीं मिल पाने से 7 साल की बच्ची की मौत हो गई थी. जोशी ने कहा कि पूर्व में जिला अस्पताल में दो फिजिशियन कार्यरत थे, मगर एक फिजिशियन का स्थानांतरण कर दिया गया. बदले में किसी की भी तैनाती नहीं की गई.
यह भी पढ़ें-चंपावत: 101 साल की बुजुर्ग के घर खुद आया 'बैंक'
जोशी ने कहा कि वो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से गैरजिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे.