बेरीनाग: विधानसभा डीडीहाट सहित पूरे पिथौरागढ़ जिले को मास्क उपलब्ध हो सके इसको लेकर जहां प्रशासन लगा हुआ है. वहीं, डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल की पुत्री दीपिका चुफाल भी आगे आई हैं. दीपिका चुफाल ने डीडीहाट विधानसभा के लिए पहले चरण में न्यूनतम 5000 मास्क स्वयं के संसाधनों से बनाने का संकल्प लिया है, जिससे डीडीहाट विधानसभा के प्रत्येक नागरिकों को मास्क उपलब्ध हो सके. बता दें, इसके लिए वह स्वयं मास्क बनाने में जुट गई हैं.
पढ़े- कोरोना LIVE : 24 घंटे में रिकॉर्ड 40 मौतें, 1035 नए रोगी
इस अवसर पर दीपिका चुफाल से साथी महिलाओं ने प्रेरणा लेकर इस महान कार्य को जल्दी से जल्दी पूरा करने में अपना सहयोग प्रदान कर रही है. वहीं, दीपिका चुफाल ने ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं व स्वयंसेवी संस्थाओं को इस मुहिम में जुड़ने का आग्रह किया व अपने-अपने स्तर से मास्क बनाने का आग्रह भी किया.
वहीं, देश के मौजूदा संकट को दूर करने में अपना योगदान देकर दीपिका चुफाल फक्र महसूस कर रही हैं.