पिथौरागढ़: पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऑलवेदर रोड में घटिया निर्माण के आरोप लग रहे हैं. ये आरोप विपक्ष नहीं बल्कि भाजपा नेता ही लगा रहे हैं. घाट से पिथौरागढ़ तक बन रही ऑलवेदर रोड में हॉटमिक्स के निर्माण में नियमों को पूरी तरह दरकिनार किया जा रहा है. भाजपा नेताओं ने ऑलवेदर रोड के निरीक्षण के दौरान पाया कि रोड की कटिंग भी खड़ी की गई है. यही नहीं मलबा भी जहां-तहां डाला गया है. भाजपा नेताओं ने घटिया निर्माण के लिए ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराते हुए जांच की मांग की है.
पिथौरागढ़ में भाजपा नेताओं ने ऑलवेदर रोड का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने सड़क की गुणवत्ता की जांच की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी भेजा. पीएम को भेजे गए पत्र में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र लुंठी ने कहा कि टनकपुर से पिथौरागढ़ तक 150 किलोमीटर लंबी बारहमासी सड़क का निर्माण कर रही गैनन डंकरले कंपनी का ठेकेदार निर्माण स्थल पर नहीं पहुंचा.
पढ़ें- बुजुर्ग दंपति ने इंस्पेक्टर पर लगाया प्लॉट कब्जाने का आरोप, डीजी ने दिये जांच के आदेश
बिना तकनीकी स्टाफ के सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में गुणवत्ता को दरकिनार किया गया है. साथ ही पिथौरागढ़ शहर के लिए बनी घाट पम्पिंग योजना को ध्वस्त कर दिया गया है. सड़क निर्माण के दौरान मलबे को डंपिंग जोन में ना डालकर जंगलों और ग्रामीणों के खेतों में डाला गया है. उन्होंने सड़क की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.