पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय से सटे निराड़ा के सड़क पर डामरीकरण करने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने डीएम ऑफिस परिसर में प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने लोक निर्माण विभाग पर अनदेखी का आरोप भी लगाया. साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर जल्द सड़क को ठीक नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. वहीं सड़क सुधारने की मांग को लेकर लोगों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा.
ग्रामीणों ने कहा कि चंद्रभागा से निराड़ा के लिए करीब दस वर्ष पहले सड़क बनी है, लेकिन 2.5 किमी सड़क अब भी कच्ची है. थोड़ी सी बारिश में सड़क कीचड़ से सन जाती है. जिस कारण बुजुर्गों और बीमारों के लिए सड़क पर आवागमन करना जोखिमपूर्ण बना है.
ये भी पढ़ें:धामी ने दिया कांग्रेस सचिव पद से इस्तीफा, इंदिरा हृदयेश को बताया भाजपा सरकार की 'B' टीम
ग्रामीणों ने कहा कि सड़क लोनिवि के अधीन है. कई बार सड़क में डामरीकरण करने की मांग विभाग के सामने उठाई जा चुकी है, लेकिन सड़क पर डामरीकरण नहीं किया जा रहा है. लोक निर्माण विभाग हमारी मांग को अनदेखी कर रही है.