ETV Bharat / state

नंदादेवी में 'डेयर डेविल' रेस्क्यू जारी, MI-17 हेलीकॉप्टर की मदद से बेस कैंप-2 पहुंचे पर्वतारोही - उत्तराखंड समाचार

नंदादेवी क्षेत्र में लापता हुए पर्वतारोहियों के शवों को वापस लाने के लिए आईटीबीपी के 15 जवान ऑपरेशन डेयर डेविल पर हैं. ये जवान वायुसेना के MI-17 हेलीकॉप्टर से बेस कैंप टू पहुंच गए हैं. जो चार दिन के बाद चढ़ाई करेंगे.

MI 17 के जरिए नंदा देवी बेस कैंप-2 पहुंचे ITBP के 15 पर्वतारोही
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 11:04 PM IST

पिथौरागढ़: नंदादेवी क्षेत्र में देखे गए 5 पर्वतारोहियों के शवों को वापस लाने के लिए आईटीबीपी का ऑपरेशन डेयर डेविल जारी है. इसी कड़ी में भारतीय वायुसेना के MI-17 हेलीकॉप्टर के जरिए आईटीबीपी के 15 कुशल पर्वतारोहियों को नंदा देवी बेस कैंप 2 पहुंचाया गया है. साथ ही रेस्क्यू टीम के लिए खाद्यान्न, उपकरण और अन्य आवश्यक सामग्री भी बेस कैंप पहुंचाई गई है.

बता दें कि लापता पर्वतारोहियों को नंदा देवी ट्रैक रूट से वापस लाने के लिए जिला प्रशासन ने रक्षा मंत्रालय से वायुसेना के MI-17 हेलीकॉप्टर की अनुमति ली थी. साथ ही लापता पर्वतारोहियों के शवों को निकाले जाने के लिए ऑपरेशन डेयर डेविल के तहत 20 से 22 दिन की कार्ययोजना तैयार की गई है.

बीते शुक्रवार को नंदा देवी ट्रैक रूट का हवाई सर्वेक्षण कर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए स्थान चिह्नित किया गया था. जिसके बाद शनिवार को सेना के हेलीपैड से आईटीबीपी के 6 जवान और मुनस्यारी हेलीपैड से 9 जवानों को नंदा देवी बेस कैंप 2 पहुंचाया गया है.

ऑपरेशन डेयर डेविल की टीम नंदा देवी बेस कैंप-2 पहुंची.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा: टूटा रिकॉर्ड, यात्रियों का आंकड़ा पहुंचा 18 लाख के पार

ये प्रशिक्षित जवान अगले चार दिनों तक बेस कैंप टू में एक्लाइमेटाइजेशन की ट्रेनिंग लेंगे. जिसके बाद ये टीम बर्फीली पहाड़ियों पर पैदल मार्ग बनाते हुए आगे बढ़ेंगे. वहीं, जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि नंदा देवी क्षेत्र में बर्फबारी और हिमस्खलन जारी है. ऐसे में रेस्क्यू टीम की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा.

गौर हो कि बीते 26 मई को नंदा देवी ईस्ट अभियान पर गये 12 सदस्यीय दल के 8 लोग अनाम चोटी पर चढ़ते समय लापता हो गए थे. जिसकी सूचना प्रशासन को 31 मई को मिली थी. जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए लापता पर्वतारोहियों की तलाश में हेलीकॉप्टर से रेकी की थी.

रेकी के दौरान नंदा देवी क्षेत्र में 5 शवों को देखा गया था. जिन्हें वापस लाना भोगौलिक परिस्थितियों के साथ बर्फीले तूफान की वजह से सम्भव नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अभी तक उनका रेस्क्यू नहीं हो पाया है. इसके बाद अब ऑपरेशन डेयर डेविल चलाया जा रहा है.


विभिन्न देशों के लापता पर्वतारोहियों की संख्या-

  1. इंग्लैंड- 4
  2. अमेरिका- 2
  3. ऑस्ट्रेलिया- 1
  4. भारत- 1 पर्वतारोही शामिल हैं. जो भारतीय पर्वतारोहण संस्थान के लाइजन ऑफिसर शामिल थे.

पिथौरागढ़: नंदादेवी क्षेत्र में देखे गए 5 पर्वतारोहियों के शवों को वापस लाने के लिए आईटीबीपी का ऑपरेशन डेयर डेविल जारी है. इसी कड़ी में भारतीय वायुसेना के MI-17 हेलीकॉप्टर के जरिए आईटीबीपी के 15 कुशल पर्वतारोहियों को नंदा देवी बेस कैंप 2 पहुंचाया गया है. साथ ही रेस्क्यू टीम के लिए खाद्यान्न, उपकरण और अन्य आवश्यक सामग्री भी बेस कैंप पहुंचाई गई है.

बता दें कि लापता पर्वतारोहियों को नंदा देवी ट्रैक रूट से वापस लाने के लिए जिला प्रशासन ने रक्षा मंत्रालय से वायुसेना के MI-17 हेलीकॉप्टर की अनुमति ली थी. साथ ही लापता पर्वतारोहियों के शवों को निकाले जाने के लिए ऑपरेशन डेयर डेविल के तहत 20 से 22 दिन की कार्ययोजना तैयार की गई है.

बीते शुक्रवार को नंदा देवी ट्रैक रूट का हवाई सर्वेक्षण कर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए स्थान चिह्नित किया गया था. जिसके बाद शनिवार को सेना के हेलीपैड से आईटीबीपी के 6 जवान और मुनस्यारी हेलीपैड से 9 जवानों को नंदा देवी बेस कैंप 2 पहुंचाया गया है.

ऑपरेशन डेयर डेविल की टीम नंदा देवी बेस कैंप-2 पहुंची.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा: टूटा रिकॉर्ड, यात्रियों का आंकड़ा पहुंचा 18 लाख के पार

ये प्रशिक्षित जवान अगले चार दिनों तक बेस कैंप टू में एक्लाइमेटाइजेशन की ट्रेनिंग लेंगे. जिसके बाद ये टीम बर्फीली पहाड़ियों पर पैदल मार्ग बनाते हुए आगे बढ़ेंगे. वहीं, जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि नंदा देवी क्षेत्र में बर्फबारी और हिमस्खलन जारी है. ऐसे में रेस्क्यू टीम की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा.

गौर हो कि बीते 26 मई को नंदा देवी ईस्ट अभियान पर गये 12 सदस्यीय दल के 8 लोग अनाम चोटी पर चढ़ते समय लापता हो गए थे. जिसकी सूचना प्रशासन को 31 मई को मिली थी. जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए लापता पर्वतारोहियों की तलाश में हेलीकॉप्टर से रेकी की थी.

रेकी के दौरान नंदा देवी क्षेत्र में 5 शवों को देखा गया था. जिन्हें वापस लाना भोगौलिक परिस्थितियों के साथ बर्फीले तूफान की वजह से सम्भव नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अभी तक उनका रेस्क्यू नहीं हो पाया है. इसके बाद अब ऑपरेशन डेयर डेविल चलाया जा रहा है.


विभिन्न देशों के लापता पर्वतारोहियों की संख्या-

  1. इंग्लैंड- 4
  2. अमेरिका- 2
  3. ऑस्ट्रेलिया- 1
  4. भारत- 1 पर्वतारोही शामिल हैं. जो भारतीय पर्वतारोहण संस्थान के लाइजन ऑफिसर शामिल थे.
Intro:पिथौरागढ़: आईटीबीपी का ऑपरेशन डेयर डेविल आज दूसरे दिन भी जारी रहा। भारतीय वायुसेना के MI 17 हेलीकॉप्टर से आईटीबीपी के 15 कुशल पर्वतारोहियों को नंदा देवी बेस कैम्प टू पहुंचाया गया। इसके साथ ही रेस्क्यू टीम के लिए खाद्यान्न, उपकरण और अन्य आवश्यक सामग्री भी बेस कैम्प टू में पहुंचाई गई।

लापता पर्वतारोहियों को नंदा देवी ट्रेक रुट से निकाले जाने के लिए जिला प्रशासन ने रक्षा मंत्रालय भारत सरकार से वायुसेना के MI 17 हेलीकॉप्टर की अनुमति ली गयी थीं बीते शुक्रवार नंदा देवी ट्रेक रुट का हवाई सर्वेक्षण कर हैलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए स्थान चिन्हित किया गया था। जिसके बाद आज सेना के हेलीपैड से आईटीबीपी के 6 और मुनस्यारी हैलीपैड से आईटीबीपी के 9 जवानों को नंदा देवी बेस कैम्प टू पहुंचाया गया।
अगले चार दिनों तक ये प्रशिक्षित जवान बेस कैम्प टू में एक्लेमटाईज ट्रेनिंग लेंगे जिसके बाद ये टीम बर्फीली पहाड़ियों पर पैदल मार्ग बनाते हुए आगे बढ़ेंगे। लापता पर्वतारोहियों के शवों को निकाले जाने के लिए ऑपरेशन डेयर डेविल के तहत 20 से 22 दिन की कार्ययोजना तैयार की गई है।



Body:पिथौरागढ़: आईटीबीपी का ऑपरेशन डेयर डेविल आज दूसरे दिन भी जारी रहा। भारतीय वायुसेना के MI 17 हेलीकॉप्टर से आईटीबीपी के 15 कुशल पर्वतारोहियों को नंदा देवी बेस कैम्प टू पहुंचाया गया। इसके साथ ही रेस्क्यू टीम के लिए खाद्यान्न, उपकरण और अन्य आवश्यक सामग्री भी बेस कैम्प टू में पहुंचाई गई।

लापता पर्वतारोहियों को नंदा देवी ट्रेक रुट से निकाले जाने के लिए जिला प्रशासन ने रक्षा मंत्रालय भारत सरकार से वायुसेना के MI 17 हेलीकॉप्टर की अनुमति ली गयी थीं बीते शुक्रवार नंदा देवी ट्रेक रुट का हवाई सर्वेक्षण कर हैलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए स्थान चिन्हित किया गया था। जिसके बाद आज सेना के हेलीपैड से आईटीबीपी के 6 और मुनस्यारी हैलीपैड से आईटीबीपी के 9 जवानों को नंदा देवी बेस कैम्प टू पहुंचाया गया।
अगले चार दिनों तक ये प्रशिक्षित जवान बेस कैम्प टू में एक्लेमटाईज ट्रेनिंग लेंगे जिसके बाद ये टीम बर्फीली पहाड़ियों पर पैदल मार्ग बनाते हुए आगे बढ़ेंगे। लापता पर्वतारोहियों के शवों को निकाले जाने के लिए ऑपरेशन डेयर डेविल के तहत 20 से 22 दिन की कार्ययोजना तैयार की गई है। वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि नंदा देवी क्षेत्र में बर्फबारी और हिमस्खलन जारी है ऐसे में रेस्क्यू टीम की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।

Byte: विजय कुमार जोगदंडे, जिलाधिकारी, पिथौरागढ़



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.