ETV Bharat / state

टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे बार-बार बाधित होने पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 6:58 PM IST

टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे के बार-बार बाधित होने पर कांग्रेसियों ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने कहा कि हाईवे में दर्जनों लैंडस्लाइड जोन बने हुए हैं. जिनके ट्रीटमेंट के लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किया गया है.

Pithoragarh
पिथौरागढ़

पिथौरागढ़: भूस्खलन के चलते आए दिन बाधित हो रहे टनकपुर-पिथौरागढ़ ऑलवेदर रोड के मुद्दे पर कांग्रेसियों ने गुरुवार को डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने डबल इंजन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसियों का कहना है कि इस अहम हाईवे में दर्जनों लैंडस्लाइड जोन बने हुए हैं. जिनके ट्रीटमेंट के लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किया गया है.

ऑलवेदर रोड में तब्दील होने के बाद पिथौरागढ़-टनकपुर नेशनल हाईवे लगातार बाधित हो रहा है. इस मुद्दे पर सिसायत भी तेज होने लगी है. कांग्रेसियों ने ऑलवेदर रोड निर्माण में भारी धांधली का आरोप लगाते हुए पिथौरागढ़ डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. कांग्रेस के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता एमडी जोशी का कहना है कि ऑलवेदर रोड निर्माण में 1100 करोड़ की भारी-भरकम धनराशि खपा दी गई. मगर उसकी पोल बरसात की पहली बारिश ने खोल कर रख दी है.

टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे बार-बार बाधित होने पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा

ये भी पढ़ेंः कुंभ कोरोना जांच फर्जीवाड़े पर आप ने मांगा मुख्यमंत्री का इस्तीफा

जोशी ने आरोप लगाया कि ऑलवेदर रोड निर्माण के दौरान गुणवत्ता को पूरी तरह दरकिनार किया गया. जिसका नतीजा ये है कि नेशनल हाईवे में दर्जनों जगह पहाड़ दरक रहे हैं. कांग्रेसियों का कहना है कि आए दिन सड़क बाधित होने से जहां आम यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. तो वहीं जिले में जरूरी चीजों की आपूर्ति बाधित हो रही है. इससे वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं.

कांग्रेसियों ने मांग की है कि ऑलवेदर रोड में पड़ने वाले लैंडस्लाइड जोन का जल्द से जल्द ट्रीटमेंट किया जाए. जिससे लोगों को राहत मिल सके.

पिथौरागढ़: भूस्खलन के चलते आए दिन बाधित हो रहे टनकपुर-पिथौरागढ़ ऑलवेदर रोड के मुद्दे पर कांग्रेसियों ने गुरुवार को डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने डबल इंजन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसियों का कहना है कि इस अहम हाईवे में दर्जनों लैंडस्लाइड जोन बने हुए हैं. जिनके ट्रीटमेंट के लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किया गया है.

ऑलवेदर रोड में तब्दील होने के बाद पिथौरागढ़-टनकपुर नेशनल हाईवे लगातार बाधित हो रहा है. इस मुद्दे पर सिसायत भी तेज होने लगी है. कांग्रेसियों ने ऑलवेदर रोड निर्माण में भारी धांधली का आरोप लगाते हुए पिथौरागढ़ डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. कांग्रेस के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता एमडी जोशी का कहना है कि ऑलवेदर रोड निर्माण में 1100 करोड़ की भारी-भरकम धनराशि खपा दी गई. मगर उसकी पोल बरसात की पहली बारिश ने खोल कर रख दी है.

टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे बार-बार बाधित होने पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा

ये भी पढ़ेंः कुंभ कोरोना जांच फर्जीवाड़े पर आप ने मांगा मुख्यमंत्री का इस्तीफा

जोशी ने आरोप लगाया कि ऑलवेदर रोड निर्माण के दौरान गुणवत्ता को पूरी तरह दरकिनार किया गया. जिसका नतीजा ये है कि नेशनल हाईवे में दर्जनों जगह पहाड़ दरक रहे हैं. कांग्रेसियों का कहना है कि आए दिन सड़क बाधित होने से जहां आम यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. तो वहीं जिले में जरूरी चीजों की आपूर्ति बाधित हो रही है. इससे वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं.

कांग्रेसियों ने मांग की है कि ऑलवेदर रोड में पड़ने वाले लैंडस्लाइड जोन का जल्द से जल्द ट्रीटमेंट किया जाए. जिससे लोगों को राहत मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.