बेरीनाग: गणाई गंगोली तहसील में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब कुशमाण से भिनगड़ी आ रही एक आल्टो कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिससे कार में सवार सहित दो लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों ने स्वास्थ केंद्र गणाई गंगोली ले गए. जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे व्यक्ति का उपचार चल रहा है.
गणाई गंगोली तहसील में कुशमाण से भिनगड़ी आ रही एक आल्टो कार UK05B4468 तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे अनियत्रित्र होकर 200 मीटर खाई में जा गिरी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के स्वास्थ केंद्र गणाई गंगोली ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने अशोक कुमार पुत्र प्रेम राम उम्र 43 वर्ष मृत्यु हो गई, साथ ही कार चालक पूरन सिंह बोरा पुत्र गुसाई सिंह उम्र 35 वर्ष गंभीर रुप से घायल हो गए. अस्पताल में घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन का नहीं कर सकते उल्लंघन, 104 नंबर डायल से मिलेगी प्रशासनिक मदद
बता दें कि मृतक अशोक कुमार पोस्ट मैन के पद पर भिनगड़ी में कार्यरत थे, उनके दो बच्चे हैं. डॉ नीतू कार्की ने बताया घायल पूरन सिंह के सिर पर चोट लगी है. घायल को 108 की मदद से अल्मोड़ा भेज दिया गया है.