पिथौरागढ़: पिछले तीन दिनों से पिथौरागढ़ जिले का शेष दुनिया से संपर्क पूरी तरह कटा हुआ है. यहां तक कि 50 से ज्यादा आंतरिक मार्ग भी भूस्खलन के चलते जगह-जगह बंद हैं. ऐसे में गंभीर मरीजों को हेलीकॉप्टर की मदद से हल्द्वानी पहुंचाया जा रहा है. आज 3 मरीजों के साथ ही सीएम धामी की मां को भी हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया.
हेलीकॉप्टर के माध्यम से आज 2 बीमार बच्चों के साथ एक गर्भवती महिला को हायर सेंटर भेजा गया. इसके अलावा मेडिकल और पुलिस की टीम को दारमा के तिदांग पहुंचाया गया. जहां चल गांव में बुग्यालों में बर्फबारी के कारण दबे 2 मृतकों का पीएम करवाया गया. जिलाधिकारी आशीष चौहान ने कहा मेडिकल इमरजेंसी पड़ने पर मरीजों को हेलीकॉप्टर के जरिये रेस्क्यू किया जा रहा है.
पढ़ें- 4600 ग्रेप पे लागू होते ही मालामाल हो जाएंगे पुलिसकर्मी, इतना होगा वेतन
सीएम धामी की माँ को भी किया गया रेस्क्यू: गुरुवार को सीएम पुष्कर धामी की मां बिशना देवी को भी हेलीकॉप्टर से ही हल्द्वानी भेजा गया. सीएम धामी की मां एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव हड़खोला आईं थीं, लेकिन रास्ते बंद होने से वापसी नहीं जा सकी.