बेरीनाग: अल्मोड़ा-सेराघाट मोटर मार्ग शनिवार शाम तक भी नहीं खुल पाया है. मोटर मार्ग बंद होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि शुक्रवार रात को करीब 9 बजे मदनपुर के पास पहाड़ी दरकने से मार्ग बंद हो गया था. मार्ग बंद होने की जानकारी मिलते ही रात को एसडीएम सुंदर सिंह ने लोक निर्माण विभाग और पुलिस टीम को मौके पर भेजा था. लेकिन सड़क पर बहुत अधिक मलबा आने और पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण मार्ग नहीं खुल पा रहा है.
पढ़ें- हर्षिल-छितकुल के लखमा पास से ITBP ने बरामद किए दो और शव, खराब मौसम के चलते रेस्क्यू रुका
शनिवार सुबह लोक निर्माण विभाग बेरीनाग के द्वारा दो जेसीबी मशीनों से मार्ग खोलने का काम शुरू किया. देर शाम तक मलबा हटाया जा सका, लेकिन पहाड़ी से पानी आने कारण सड़क धंसने लगी. इसीलिए मार्ग को अभी बंद ही किया गया है. सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है.