पिथौरागढ़: लॉकडाउन के बाद हजारो की संख्या में मजदूर अपने घर वापस जाने के लिए निकल पड़े हैं. यूपी के बहराइच और उसके आस-पास के मजदूर हजारों की संख्या में शहर छोड़ रहे हैं. ये लोग सैकड़ों किलोमीटर के सफर में पैदल ही निकल रहे हैं.
25 मार्च को पिथौरागढ़ जिले से निकले कई मजदूर परिवार 4 दिन में 175 किलोमीटर का सफर पैदल तय कर टनकपुर पहुंच चुके है. जिसके बाद हजारों की तादात में बहराइच के मजदूरों ने परिवार समेत पिथौरागढ़ जिले से पलायन करना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें: कोरोना: उत्तराखंड में 1809 लोगों को किया गया होम क्वॉरेंटाइन, CM बोले- बीमारी को शुरुआत में ही रोकना जरूरी
हालांकि, प्रशासन ने इन्हें घाट के पास रोका हुआ है. जहां इनके खाने-पीने का इंतजाम भी किया गया है. जिला प्रशासन के मनाने पर कई मजदूर पिथौरागढ़ वापस आ गए हैं. जिनके रहने खाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है. वहीं, कई मजदूर घर जाने की जिद पर अड़े हुए हैं.