बेरीनागः लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद कुछ लोग और व्यापारी नियमों को दरकिनार कर रहे हैं. जिसे लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ. सौरभ ने सख्ती दिखाई है. बिना मास्क घूमने पर 20 लोगों का चालान किया. जबकि, 7 दुकानों में भीड़ होने पर दुकान स्वामियों के खिलाफ भी चालान की कार्रवाई की.
वही, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने 15 दुकानों में ध्रूमपान की सामग्री मिलने पर चालान करते हुए जमकर फटकार भी लगाई. नो पार्किग और क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाने पर 6 वाहन चालकों का भी चालान किया. पूरे कार्रवाई में 15 हजार की धनराशि वसूला गया.
पढ़ें: लॉकडाउन में बंद पड़े मॉल, बे'हाल' सिनेमाहॉल संचालकों की बढ़ी परेशानियां
इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट ने बताया कि ध्रुमपान बेचने वालों को पहली बार चालान करके छोड़ा गया है. दूसरी बार मिलने पर लॉकडाउन उल्लंघन और आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा. साथ ही कहा कि बिना मास्क के बाजार में घूमने वालों पर किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.